विदेशी कालेज या यूनिवर्सिटी से मेडिकल कोर्स की पढ़ाई पूरी करने की चाह रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए पड़ोसी देश चीन भी काफी लोकप्रिय रहा है. कोरोनो महामारी के कारण चीन से मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में थोड़ी बहुत कमी आई होगी. बावजूद इसके अभी भी भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए विदेशों में सबसे लोकप्रिय स्टडी सेंटर में से एक चीन बरकरार है. 2022 में कुल 6,436 भारतीय छात्र चीन में पढ़ रहे थे.
विदेश मंत्रालय इस बात का कोई डेटा नहीं रखता है कि छात्रों ने किस कोर्स के लिए आवेदन किया है, लेकिन एनबीई द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 13,427 भारतीय छात्र विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) के लिए उपस्थित हुए और 2021 में 2,580 उम्मीदवारों ने स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया था.
चीन की आधिकारिक वेबसाइट
चीन से मेडिकल की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो वहां की आधिकारिक वेबसाइट en.moe.gov.cn पर जाकर अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लें.
MBBS में एडमिशन के लिए योग्यता
- कक्षा 12 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
- एनईईटी परीक्षा (NEET-UG2023) में 50 फीसदी स्कोर लाकर क्वालिफाई करना जरूरी है.
- बीमारी (contagious diseases) होने की स्थिति में चीन में पढ़ाई के लिए जाने पर मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
- भारतीय उम्मीदवार ने न्यूनतम 17 साल की उम्र पूरी कर ली हो.
चीन में MBBS कोर्स की अवधि
चीन में एमबीबीएस की डिग्री आमतौर पर एक साल की इंटर्नशिप के साथ 5 साल की होती है. सभी छात्रों के लिए एक साल का इंटर्नशिप अनिवार्य है. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही चीन के मेडिकल कालेज से MBBS की डिग्री दी जाती है.
MBBS कोर्स एडमिशन के लिए करना होगा ये काम
किसी भी चीन के मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस प्रोग्राम में सीट सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों को पहले एक संस्थान का चयन करना होगा और फिर उस विदेशी मेडिकल यूनिवर्सिटी के MBBS कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन करना होगा. ऐसे में NEET स्कोर भी जरूरी है, चीन में MBBS करने के लिए IELTS एग्जाम में शामिल होना अनिवार्य नहीं है. भारतीय छात्र को इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए. एक बार जब चीन की मेडिकल यूनिवर्सिटी सशर्त प्रस्ताव पत्र प्रदान करती है, तो छात्र पासपोर्ट कॉपी, शिक्षा डिग्री प्रमाण, पहचान प्रमाण, विश्वविद्यालय से सशर्त प्रस्ताव पत्र और अन्य जैसे कई दस्तावेजों का उपयोग करके चीन की स्टडी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप
चीनी सरकार के पास अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कई छात्रवृत्तियां हैं. अभ्यर्थी अप-टू-डेट स्कॉलरशिप की जानकारी campuschina.org या csc.edu.cn/laihua पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आप अपनी रुचि की जानकारी के लिए अपने देश में चीनी दूतावास (महावाणिज्य दूतावास) या नामित चीनी यूनिवर्सिटी से भी परामर्श कर सकते हैं. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जनवरी की शुरुआत और अप्रैल की शुरुआत के बीच ओपन होता है. इच्छुक उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर आवेदन उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों को आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज भेजने की जरूरत होती है.
ट्यूशन फीस
चीन में फुल टाइम एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करने में लागत करीब ¥ 30,000- 50,000 सालाना है. भारतीय करेंसी में सलाना प्रोग्राम फीस लगभग 3.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक है. ट्यूशन फीस के अलावा बाकी रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च, रहने की लागत ¥ 6,000 हो सकती है.
टॉप कालेज और यूनिवर्सिटी
चीन की सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में चीन में 2,852 उच्च शिक्षा संस्थान हैं, जिनमें से 2,560 रेगुलर कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं. इसके अलावा 292 एडल्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं और लगभग 15,766,800 अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स हैं. यहां चीन के कुछ टॉप मेडिकल कालेज और यूनिवर्सिटी का नाम देख सकते हैं-
- Chongqing Medical University
- China Medical University
- Guangxi Medical University
- Hebei Medical University
- Jiamusi University School of Medicine
- Jiangxi University of Traditional Chinese Medicine
- Southern Medical University
- Soochow University Medical College
- Weifang Medical University
- Zhengzhou University Medical School
IPL 2023: इम्पै़क्ट प्लेयर, DRS से लेकर डेड बॉल कॉल तक, इस सीजन में नजर आएंगे BCCI के ये नए नियम
चीन में MBBS की किस भाषा में होती है पढ़ाई
आमतौर पर मेनलैंड चीन में स्थित सभी यूनिवर्सिटी में एमबीएसएस कोर्स की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में कराई जाती है. हालांकि कुछ मेडिकल इंस्टीट्यूट Mandarin में कोर्स की स्टडी का विकल्प देते हैं. भारतीय मेडिकल उम्मीदवार चीन में Mandarin में भी MBBS कोर्स की पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं. Mandarin कोर्स में दाखिला लेने के लिए भारतीय छात्र चाइनीज प्लस वेबसाइट chineseplus.net/?lang=en पर भी विजिट कर सकते हैं.
अगर आप एक अंडरग्रेजुएट छात्र हैं, तो आपको चीइनीज भाषा के क्रेडिट कोर्स में रजिस्ट्रेशन करना होगा. यदि आपकी चीनी भाषा प्राफिशिएंसी आपके होस्ट विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती है, तो आपको 10 नामित विश्वविद्यालयों में से एक के शैक्षणिक वर्ष चीनी भाषा या प्रारंभिक पाठ्यक्रम लेना चाहिए और अपने प्रमुख अध्ययन के लिए आगे बढ़ने से पहले आवश्यक परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. आवश्यक परीक्षण पास करने में विफल रहने पर आपकी स्कॉलरशिप खुद समाप्त हो जाएगी.