scorecardresearch

SBI में बंपर जॉब: 481 पदों के लिए निकली वैकेंसी; 48 लाख रु तक सालाना सैलरी, जानें पूरी डिटेल

यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट और रेगुलर दोनों बेसिस पर होगी.

RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS IN STATE BANK OF INDIA
Image: Reuters
RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS IN STATE BANK OF INDIA
Image: Reuters

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है. यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट और रेगुलर दोनों बेसिस पर होगी. कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर SO पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस का पेमेंट 22 सितंबर तक किया जा सकता है, वहीं रेगुलर बेसिस के मामले में ऐसा 25 सितंबर तक किया जा सकता है. इन भर्तियों को लेकर एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी है.

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर केवल चार पदों चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (Marcom), असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (Marcom) और सीनियर एग्जीक्यूटिव (ईवेंट्स एंड स्पॉन्सरशिप) को भरा जाएगा, वहीं रेगुलर बेसिस पर 35 पदों पर 477 नियुक्तियां की जाएंगी.

कितनी होगी सैलरी

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस

  • चीफ मार्केटिंग ऑफिसर का सालाना सीटीसी 42-48 लाख रुपये का होगा, जिसमें 10 फीसदी वेरिएबल पे शामिल होगा. यानी यह 10 फीसदी परफॉर्मेंस के मुताबिक मिलेंगे.
  • डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के लिए सालाना सीटीसी 20-23 लाख का होगा. इस फिक्स्ड सीटीसी के ऊपर 10 फीसदी का सालाना इन्क्रीमेंट मिलेगा. साथ में दूसरे साल से फिक्स्ड सीटीसी के ऊपर 10 फीसदी सालाना का परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव मिलेगा.
  • असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट का फिक्स्ड सीटीसी 16-19 लाख रुपये सालाना का होगा. इस फिक्स्ड सीटीसी के ऊपर 10 फीसदी का सालाना इन्क्रीमेंट मिलेगा. साथ में दूसरे साल से फिक्स्ड सीटीसी के ऊपर 10 फीसदी सालाना का परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव मिलेगा.
  • सीनियर एक्जीक्यूटिव का सालाना सीटीसी 12-15 लाख रुपये का होगा. इस फिक्स्ड सीटीसी के ऊपर 10 फीसदी का सालाना इन्क्रीमेंट मिलेगा. साथ में दूसरे साल से फिक्स्ड सीटीसी के ऊपर 10 फीसदी सालाना का परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव मिलेगा.

रेगुलर ​बेसिस

ऐसे होगा चयन

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एसओ पोस्ट के लिए चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा. वहीं रेगुलर बेसिस पर चयन के लिए पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा.

कैसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए आप https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. दोनों तरह की भर्तियों के लिए आवेदन अलग-अलग करना होगा. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एप्लीकेशन फीस व अन्य डिटेल्स इन वैकेंसी के नोटिफिकेशंस से ली जा सकती है.

ये हैं नोटिफिकेशन के लिंक: https://bank.sbi/webfiles/uploads/files/careers/050919-Advertisement%20SCO-2019-20-11.pdf

https://bank.sbi/webfiles/uploads/files/careers/050919-ADVT%20CRPD-SCO-2019-20–13.pdf

First published on: 09-09-2019 at 16:55 IST

TRENDING NOW

Business News