
RRC Group D : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने RRC Group D के लिए 1 लाख 3 हजार 769 पदों पर भर्ती निकाली है. इस सरकारी नौकरी के लिए 10 वीं पास आवेदन कर सकते हैं. हालांकि ये भर्ती RRC ने निकाली है, लेकिन कैंडिडेट्स को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की बेवसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा. 12 मार्च शाम 5 बजे से कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. RRB की बेवसाइट पर आरआरसी ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन (RRC Group D Notification) जारी हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2019 है.
RRC Group D में अन्य जानकारी
RRC Group D के लिए कैंडिडेट्स को एक कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा सितंबर से अक्टूबर में होगी. साथ ही इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर लोंगों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. चुने गए कैंडिडेट्स को 7th CPC Pay Matrix के हिसाब से सैलरी मिलेगी.
आरआरसी ग्रुप डी : महत्वपूर्ण तारीख
> ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 12 मार्च 2019, शाम 5 बजे से शुरू
> ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 12 अप्रैल 3019 रात 11.59 बजे तक
> एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख:
-नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से 23 अप्रैल 2019 रात 11.59 बजे तक फीस जमा की जा सकती है
-SBI चालान के माध्यम से 18 अप्रैल 2019 दोपहर 1 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं.
> अंतिम आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 26 अप्रैल 2019 रात 11.59 बजे तक
> परीक्षा की तारीख – जून से सितंबर 2019
RRB की बेवसाइट पर करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार अपनी रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स जैसे अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम और सिकंदराबाद से आवेदन कर सकते हैं.
RRC Recruitment: एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है और एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक के लिए 250 रुपये है.
RRC Group D recruitment: शैक्षिक योग्यता
फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट को 10वीं पास होना चाहिए.