scorecardresearch

SBI PO 2022 Recruitment: एसबीआई ने 1673 पदों पर निकाली भर्ती, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SBI PO 2022 notification for recruitment out: यह नोटिफिकेशन 1673 PO पदों के लिए जारी किया गया है, जिनमें से 1600 रेगुलर और 73 बैकलॉग पद हैं.

sbi
The new deposit rates came to effect from October 16, 2022 and will remain in force till November 15, 2022, Bank of Baroda said in a release on Monday.

SBI PO 2022 Recruitment: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैंक ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. SBI PO 2022 नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है. इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एलिजिबल कैंडिडेट्स एसबीआई के करियर पोर्टल sbi.co.in/careers या ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह नोटिफिकेशन 1673 PO पदों के लिए जारी किया गया है, जिनमें से 1600 रेगुलर और 73 बैकलॉग पद हैं.

Harsha Engineers: डीमैट अकाउंट में 23 सितंबर को आएंगे शेयर, सोमवार को हो सकती है बंपर लिस्टिंग, ऐसे बनाएं स्‍ट्रैटेजी

SBI PO 2022: जरूरी डेट्स

  • आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 22 सितंबर से शुरू हो रही है.
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख- 12 अक्टूबर 2022
  • एप्लिकेशन डिटेल्स को एडिट करने की अंतिम तारीख- 12 अक्टूबर 2022
  • एप्लिकेशन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2022
  • ऑनलाइन फीस पेमेंट – 22 सितंबर 2022 से 12 अक्टूबर 2022 तक कर सकते हैं.

SBI PO 2022: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

SBI PO 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर/सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उन्हें अगर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें उन्हें 31 दिसंबर, 2022 को या उससे पहले ग्रेजुएशन एग्जामिनेशन पास करने का प्रुफ प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2022 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के अनुसार लागू है.

KIMS: इस IPO ने 14 महीनों में 63% दिया रिटर्न, ब्रोकरेज ने 1565 रु का दिया टारगेट, क्‍या है करंट प्राइस

SBI PO 2022: एप्लिकेशन फीस

आवेदन शुल्क सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए फ्री होगा. एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क रिफंड नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकता है.

SBI PO 2022: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट-sbi.con.in पर भेजें.
  • होमपेज पर “RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS” लिंक पर क्लिक करें.
  • एसबीआई 2022 रजिस्ट्रेशन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से पंजीकरण और लॉगिन करें.
  • अब SBI PO 2022 एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
  • पूछी गई जानकारियां भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • SBI PO एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट रख लें.

SBI PO सैलरी

जुनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल- I पर लागू 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 के वेतनमान में प्रारंभिक बेसिक वेतन 41,960/- (4 अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ) है. अधिकारी समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार डीए, एच.आर.ए / लीज रेंटल, सी.सी.ए, मेडिकल और अन्य भत्तों और अनुलाभों के लिए भी पात्र होंगे.

First published on: 22-09-2022 at 15:17 IST

TRENDING NOW

Business News