scorecardresearch

SEBI का फ्री ऑनलाइन कोर्स, शेयर बाजार में कदम रखने से पहले सीख लें बारिकियां

SEBI Free Online Course: अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले सेबी से निवेश करने की बारिकियां सीखने की जरूरत है. नए निवेशकों को सिक्योरिटी मार्केट, सेविंग, इनवेस्टिंग का ककहरा सीखाने के लिए SEBI-NISM ने फ्री ऑनलाइन कोर्स डिजाइन की है.

SEBI Free Online Course: अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले सेबी से निवेश करने की बारिकियां सीखने की जरूरत है. नए निवेशकों को सिक्योरिटी मार्केट, सेविंग, इनवेस्टिंग का ककहरा सीखाने के लिए SEBI-NISM ने फ्री ऑनलाइन कोर्स डिजाइन की है.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
SEBI NISM Free course

NISM: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए कितने तैयार हैं आप? (Image: Screengrab/insta/NISM)

SEBI Investor Certification Examination: शेयर बाजार (Share Market) में कदम रखने से पहले निवेशकों को मार्केट रिस्क के बारे में पता होना जरूरी है. बाजार में उपलब्ध कई निवेश विकल्प में भी पैसे लगाने के रिस्क को जानना जरूरी है. अगर आप इन सब अहम बातों से बेखबर हैं तो आपके लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का शार्ट टर्म कोर्स कारगर साबित हो सकता है.

नए निवेशकों को स्टॉक मार्केट यानी शेयर बाजार और सेविंग-इनवेस्टिंग की बारिकियों समझाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) के साथ मिलकर एक प्रोग्राम तैयार की है. जिसका नाम सेबी इन्वेस्टर सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (SEBI Investor Certification Examination) है. SEBI-NISM का ये कोर्स सभी के लिए ऑनलाइन (free online course) फ्री में उपलब्ध है.

Advertisment

कोर्स का मकसद नए निवेशकों को तमाम निवेश विकल्पों, शेयर बाजार और उसके रिस्क, इंश्योरेंस, पेंशन, मार्केट जैसे तमाम रेगुलेटर की अहमियत के बारे में बताकर वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है. ऐसे में वे वक्त पर सही फैसले ले सकेंगे. आइए जानते हैं SEBI के फ्री ऑनलाइन कोर्स से जुड़ सभी जरूरी पहलुओं के बारे में.

Also read : Mutual Fund Investment: अमेरिका में ब्याज दरें घटने का भारत के इक्विटी फंड्स पर क्या होगा असर? किन सेक्टर्स को हो सकता है फायदा

आप सीखेंगे इनसे जुड़ी बारिकियां

सेविंग, इनवेस्टमेंट, बजटिंग, इनफ्लेशन जैसे फाइनेंस से जुड़े मामलों के बारे समझ बनेगी.

आयुष्मान भारत, पीपीएफ (पोस्ट ऑफिस स्कीम) जैसे तमाम सरकारी स्कीम के बारें में जान पाएंगे.

प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट समेत सिक्योरिटी मार्केट (फ्यूचर एंड ऑप्शन, पुट कॉल) के स्ट्रक्चर के बारे में पता लगेगा.

स्टॉक एक्सचेंज जैसे BSE और NSE के कामकाज, डिपॉजिटरीज (NSDL और CDSL), रेगुलेटरी बॉडीज (इंश्योरेंस के लिए IRDAI, बैंकिंग के लिए RBI, पेंशन के लिए PFRDA, स्टॉक मार्केट यानी कैपिटल मार्केट के लिए SEBI) के रोल और फंक्शन के बारे में जान पाएंगे.

निवेश के रिस्क जैसे कि क्रेडिट रिस्क, मार्केट रिस्क, लिक्विडिटी रिस्क के बारे में समझ बनेगी.

साथ ही रिस्क मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट जैसे कि हेजिंग (इनवर्स रिलेशन मतलब मार्केट डाउन हो तो पैसा बनाने के लिए गोल़्ड में निवेश) और डायवर्सिफिकेशन की अहमियत.

ड्यू डिलिजेंस, इथिकल बिहैवियर, ट्रांसपिरेंसी इन इनवेस्टमेंट प्रैक्टिस जैसी बातों जानकर इनवेस्टर अपने साख हुए किसी फ्रॉड है या फिर म्यूचुअल फंड कंपनी (AMC), ब्रोकर्स रिप्लाई न मिलने पर शिकायत कर सकेंगे. वह इस कोर्स में सीखेंगे कि सेबी के किस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ये सारी बातें सर्टिफिकेशन कोर्स को पूरा करने पर समझ आएगी.

Also read : IPO vs IPO : बाजार में 24 सितंबर को 3 नए शेयर दिखाएंगे दम, लिस्टिंग पर 66% रिटर्न की उम्मीद

कौन कर सकता है अप्लाई

इस कोर्स के लिए कोई उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता की भी कोई जरूरत नहीं है. यानी कोई भी किसी भी उम्र का शख्स इस कोर्स कर सकता है और परीक्षा में शामिल हो सकता है. 

अप्लाई करने से पहले कर लें तैयारी

आवेदन करने से पहले अपने डिवाइस या स्मार्टफोन में फोटो, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल जैसे डाक्युमेंट की जेपीईजी, जेपीजी फार्मेट में स्कैन कॉपी रख लें. शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त चालू मोबाइल नंबर और एक्टिव इमेल-आईडी की जरूरत पड़ेगी. दरअसल इन दोनों पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी भेजे जाते हैं. 

ध्यान रहे एनआईएसएम की वेबसाइट पर पर्सनल डिटेल और फोटो, पैन कार्ड व एड्रेस प्रूफ स्कैन कॉपी की मदद से प्रोफाइल जनरेट होगा. इसके बाद अगले 3 वर्किंग डे में एनआईएसएम द्वारा प्रोफाइल की समीक्षा की जाएगी. जैसे ही आपकी प्रोफाइल अप्रूव होगी, उसके बाद परीक्षा/CPE / eCPE के लिए एनरोल कर सकेंगे. हालांकि एनरोलमेंट के दौरान परीक्षा की तारीख और टाइमिंग और उपलब्धता के हिसाब से प्रतिक्रिया देनी होगी.

यहां प्रोफाइल बनाने के स्टेप्स बचाए गए हैं.

Also read : Interest Rate Cut: यूएस फेड के बाद क्या RBI भी जल्द ही घटाएगा ब्याज दर? मौजूदा माहौल में आम निवेशक कहां लगाएं पैसे

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन या बना लें प्रोफाइल

सबसे पहले एनआईएसएम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nism.ac.in/ पर जाएं. 

अब यहां स्क्रीन पर नजर आ रहे सर्टिफिकेशन (certifications) सेक्शन पर क्लिक करें.

अब नीचे दिखाई दे रहे सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (certification examination) सब-सेक्शन पर क्लिक करें

स्क्रीन पर बाईं ओर सेबी इनवेस्टर सर्टिफिकेशन एग्जाम (SEBI Investor Certification Examination) या फिर स्क्रीन के सेंटर में एनआईएसएम सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (NISM Certification Examinations) के तहत तमाम एग्जाम की एक फेहरिस्त नजर आ रही होगी. उनमें से सेबी इनवेस्टर सर्टिफिकेशन एग्जाम लिंक पर क्लिक करें.

कोर्स से जुड़े डिटेल जैसे ऑब्जेक्टिव और फ्रीक्वेंटली ऑस्क्ड क्वेश्चन को पढ़ लें

अब दायीं ओर से नजर आ रहे रजिस्टर फॉर सर्टिफिकेशन एग्जाम (Register for certification exam) लिंक पर क्लिक करके प्रोफाइल बनाएं.

प्रोफाइल बनाने के कड़ी में इमेल आईडी, पासवर्ड, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, पैनकार्ड डिटेल, फोटो और पैनकार्ड की स्कैन कॉपी, आधार नंबर, एड्रेस प्रूफ में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, पासपोर्ट, वोटकार्ड या यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस या पोस्टपेड मोबाइल बिल) में किसी एक की सॉफ्टकापी, शैक्षणिक योग्यता (पहली क्लास से लेकर हायर एजुकेशन तक) जैसे डिटेल भरकर आखिरी में कैप्चा कोड और भरे गए सभी डिटेल की सत्यता पुष्टि करने के लिए बाक्स में टिक लगाकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

(नोट : फोटो, पैनकार्ड या एड्रेस प्रूफ की सॉफ्ट कॉपी अपलो़ड करते समय अगर कोई दिक्कत आ रही है तो याद रखे जैसे ही आप अपनी डिवाइस से 1MB से कम साइज की सॉफ्टकॉपी सेलेक्ट करके अपलोड करते हैं सामने स्क्रीन पर फोटो, पैनकार्ड या एड्रेस प्रूफ नजर आने लगेगा. अब इसे क्रॉप करना होगा. अपलोड किए गए फोटो, पैनकार्ड या एड्रेस प्रूफ पर प्वाइंटर ले जाएं और जितनी जरूरत है उस एरिया के लिए रेक्लेएंकल से चिह्नित करें और स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे क्रॉप इमेज पर क्लिक करें. अब नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.)

अब वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड इमेलआईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा. ये आपको इमेल के इनबॉक्स या स्पैम में मिल जाएगा. उसे ओपन कर क्लिक हियर (Click here) लिंक पर क्लिक करके वेरीफाई कर लें.

अब एनआईएसएम द्वारा आपके सभी डिटेल की समीक्षा की जाएगी और अगले 3 वर्किंग डे में आपकी प्रोफाइल को अप्रूव किए जाएगा. 

प्रोफाइल अप्रूव होने के बाद आप सेबी इनवेस्टर सर्टिफिकेशन एग्जाम के लिए एनरोल कर सकेंगे. इसके लिए आपको रजिस्टर फॉर सर्टिफिकेशन एग्जाम (Register for certification exam) के ठीक नीचे नजर आ रहे एनरोल ऑनलाइन /प्रोफाइल लॉगइन फॉर सर्टिफिकेशन एग्जाम (Enroll Online/Profile Login for Certification Exam) पर क्लिक करना होगा.

ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से प्रोफाइल ओपन करें. अब बायीं ओर नजर आ रहे एनरोलमेंट विकल्प पर क्लिक करके एग्जाम के लिए एनरोल करें.

परीक्षा के लिए एनरोल करते वक्त उम्मीदवार देख पाते हैं कब स्लॉट खाली है. उस हिसाब से वे अपने मतमुताबिक तारीख और टाइम का चयन कर पाते हैं.

Also read : NPS Vatsalya: बच्चे के नाम हर साल जमा करें 25000 रुपये, 18 की उम्र होते ही मिलेगा बड़ा फंड

कहां मिलेगी किताबें

ये एक ऑनलाइन कोर्स हैं. इसके लिए कहीं दौड़भाग करने की या फिजिकल क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए पैसे भी खर्च नहीं करने है. ये कोर्स पूरी तरह से फ्री है. रही बात स्टडी मैटेरियल की तो वह NISM की वेबसाइट पर फ्री में मिल रही है. एनरोलमेंट के बाद स्टड मैटेरियल के तौर पर दो बुक - फाइनेंशियल एजुकेशन और सिक्योरिटीज मार्केट मिलता है.

क्या है परीक्षा पैटर्न और कब मिलेगा सर्टिफिकेट?

ये परीक्षा आप घर बैठे दे सकेंगे. बात करें परीक्षा के टाइमिंग की तो NISM द्वारा प्रोफाइल अप्रूव किए जाने के बाद उम्मीदवार परीक्षा के लिए एनरोलमेंट के दौरान अपनी सहूलियत के हिसाब से एग्जाम डेट और उस डेट पर उपलब्ध स्लॉट का चयन कर सकेंगे. एग्जाम डेट वाले दिन दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे के बीच उपलब्ध स्लॉट का चयन अपनी सुविधानुसार उम्मीदवार कर सकेंगे. यह परीक्षा 1 घंटे की होगी. जिसे आसानी से कंपलीट किया जा सकेगा. इस परीक्षा में 50 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. जिसे साल्व करने के लिए आपके पास 60 मिनट होंगे.

पास होने के लिए 25 मार्क्स लाने होंगे. यानी 50 फीसदी अंक लाने पर आप सेबी की ओर से सर्टिफिकेट पाने के हकदार होंगे. एग्जाम पास करने के कुछ दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं. यानी गलत जवाब पर नंबर नहीं काटे जाएंगे. सर्टिफिकेट 2 साल के लिए वैलिड है.

एग्जाम पास न करने पर, दोबारा टेस्ट देने का भी मौका होगा है. ऐसे उम्मीदवार 6 महीने बाद दोबारा परीक्षा दे सकेंगे.

Also read : Latest FD Rates: ये बैंक एफडी पर दे रहे हैं 8.5% तक ब्याज, चेक करें SBI, HDFC और ICICI समेत कई बड़े बैंकों के ऑफर

क्या है NISM?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) एक सरकारी इंस्टीट्यूट (पब्लिक ट्रस्ट) है जो SEBI के तहत आती है. साल 2006 में सेबी ने NISM की नींव रखी थी. NISM को बनाने का मकसद का उद्देश्य सिक्योरिटीज मार्केट में गुणवत्ता मानकों को बढ़ाना है.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास महाराष्ट्र के पातालगंगा नामक जगह पर स्थित NISM का कैंपस 72 एकड़ में फैला हुआ है. संस्थान का उद्घाटन 24 दिसंबर 2016 को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. कैंपस में फुल टाइम लॉन्ग टर्न पीजी प्रोग्राम, शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम और मार्केट पार्टिसिपेंट्स के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कराए जाचे हैं.

Sebi Nse Bse