Uttarakhand Board results 2023: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने गुरुवार को कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. यह परिणाम बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइटों के माध्यम से जारी किए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं. गौरतलब है कि काफी लंबे समय से छात्र का रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली होगी. इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 1,23,945 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,00,380 ने परीक्षा पास की. कक्षा 10 की परीक्षा के लिए, कुल 1,27,844 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 1,08,890 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. 12वीं में कुल 80.98 फीसदी और 10वीं में 85.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
तनु चौहान ने किया परीक्षा टॉप
12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाली लड़कियों में से 83.49 फीसदी पास हुईं, जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों में से 78.48 फीसदी पास हुए. 10वीं कक्षा की परीक्षा में 88.94 फीसदी लड़कियां पास हुई जबकि 81.48 फीसदी लड़के परीक्षा पास करने में सफल रहे. तनु चौहान ने 500 में से 488 अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पहला स्थान हासिल किया, जबकि सुशांत चंद्रवंशी ने 500 में से 495 अंकों के साथ कक्षा 10 की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया. पिछले साल, लगभग 1.29 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या से थोड़ा अधिक था. दोनों कक्षाओं के नतीजे पिछले साल 6 जून को घोषित किए गए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर “चेक रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें
- लिंक खुलने के बाद अपना रोल नंबर या अन्य डिटेल्स दर्ज करें
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर शो होगा. उसे डाउनलोड करें