scorecardresearch

Gold and Silver Price: सोना 380 रूपये हुआ महंगा, चांदी में 280 रूपये की गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में आई तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

av
Gold and Silver Price Today: चांदी हालांकि 280 रुपये की गिरावट के साथ 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में आई तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में पीली धातु 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी हालांकि 280 रुपये की गिरावट के साथ 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज), सौमिल गांधी ने कहा, “दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 380 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 59,680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई.”

विदेशी बाजारों में भी तेजी

विदेशी बाजार में सोना तेजी के साथ 1,975 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. गांधी ने कहा कि 2022 की चौथी तिमाही के कमजोर अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई.

FD, SSY, NSC, SCSS: क्या छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ेगा ब्याज? कुछ देर में होगा फैसला

वायदा बाजार में सोने का दाम बढ़ा

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 168 रुपये की तेजी के साथ 59,484 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, सोने का अप्रैल अनुबंध 332 लॉट के कारोबार में 168 रुपये या 0.28 फीसदी बढ़कर 59,484 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में मजबूती आई.

बुधवार को सोने के दाम में आई थी गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये गिरकर 58,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. पिछले कारोबार में पीली धातु 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी हालांकि 350 रुपए की तेजी के साथ 70,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई थी. ये आंकड़ें बुधवार के इसलिए है क्योंकि गुरुवार को बाजार रामनवमी के कारण बंद था

First published on: 31-03-2023 at 18:03 IST

TRENDING NOW

Business News