Gold and Silver Price Today: विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 380 रुपये उछलकर 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. दूसरी तरफ चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है.चांदी 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 380 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 57,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबार में पीली धातु 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
विदेशी बाजारों में भी सोने के दाम में तेजी
विदेशी बाजार में सोना तेजी के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.61 डॉलर प्रति औंस पर रही. सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स गोल्ड की कीमतों में थोड़ी तेजी आई क्योंकि स्विस लेंडर क्रेडिट सुइस ने दुनिया भर में बैंकिंग संकट की चिंता को फिर से बढ़ा दिया,इसलिए निवेशकों ने सोने के तरफ रुख किया है.
वायदा बाजार में चांदी की कीमत गिरी
चांदी वायदा गुरुवार को 220 रुपये की गिरावट के साथ 67,079 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 220 रुपये या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 67,079 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 12,217 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
कल सोने के दाम में देखी गई थी गिरावट
कल यानी बुधवार को कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपये गिरकर 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं, चांदी भी 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.