Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये गिरकर 58,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में पीली धातु 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी हालांकि 350 रुपए की तेजी के साथ 70,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 110 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 58,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.”
विदेशी बाजारों में भी गिरा सोना
विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,962 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी की कीमत 23.14 डॉलर प्रति औंस थी. सौमिल गांधी ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1,962 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. कल भी विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी.
UPI सरचार्ज पर NPCI की सफाई, सामान्य डिजिटल पेमेंट पर नहीं देना होगा चार्ज
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 256 रुपये गिरकर 58,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 2,640 लॉट के कारोबार में 256 रुपये या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
कल भी गिरा था सोने का दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बीच कल भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 230 रुपये गिरकर 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं, चांदी भी 380 रुपए की गिरावट के साथ 69,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.