Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 510 रुपये सस्ता होकर 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 920 रुपए की गिरावट के साथ 74,680 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 510 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी. विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,986 डॉलर प्रति औंस और 24.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
वायदा बाजार में भी गिरा सोने का दाम
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से, वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 282 रुपये गिरकर 60,206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 17,217 लॉट के कारोबार में 282 रुपये या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 60,206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
रुपया 18 पैसे गिरकर 82.22 पर बंद हुआ
विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजारों में नेगेटिव ट्रेंड से बुधवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 82.22 पर बंद हुआ. इंटरबैक फॉरेन करेंसी में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.10 पर खुला और अंत में 18 पैसे नीचे आकर 82.22 पर बंद हुआ. दिन के दौरान, ग्रीनबैक के मुकाबले रुपया 82.07 के उच्च स्तर और 82.25 के निचले स्तर पर रहा. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.04 पर बंद हुआ था.