Gold and Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 440 रुपये महंगा होकर 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी भी 850 रुपये की तेजी के साथ 75,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 440 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,340 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,996 डॉलर प्रति औंस और 25.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी तरफ, एशियाई कारोबारी घंटों में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.
वायदा बाजार में भी सोने का दाम बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 67 रुपये की तेजी के साथ 60,355 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, सोने का जून अनुबंध 16,778 लॉट के कारोबार में 67 रुपये या 0.11 फीसदी बढ़कर 60,355 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में मजबूती आई.
रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 82.14 पर बंद
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 82.14 पर बंद हुआ. फोरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि घरेलू इक्विटी में सकारात्मक रुख के कारण भी रुपया में तेजी देखी गई. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी मार्केट में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.21 पर खुला और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.14 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 82.12 के ऊपरी और 82.21 के निचले स्तर को छुआ. बुधवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.25 पर बंद हुआ था.