Gold and Silver Price Today: विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपये महंगा हो गया. इसके साथ ही सोने का दाम 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. पिछले कारोबार में सोना 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 540 रुपये की तेजी के साथ 73,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनलिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1,974 डॉलर प्रति औंस और 23.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 29 रुपये गिरकर 60,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 7,927 लॉट के कारोबार में 29 रुपये या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 60,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,992.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे बढ़ा
फॉरेन फंड इन-फ्लो के वजह से रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 82.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में स्थानीय इकाई (रुपया) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.83 पर खुली और 82.70 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे अधिक है। दिन के दौरान, घरेलू इकाई ने दिन के कारोबार में 82.64 के उच्च और 82.84 के निचले स्तर को देखा. मंगलवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.85 पर बंद हुआ था.