Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इसका असर देखने को मिला. आज सोना 480 रुपये गिरकर 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी भी 345 रुपए की गिरावट के साथ 68,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में पीली धातु 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर भाव 480 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 58,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
Cigibud: IIT दिल्ली के पूर्व छात्र ने बनाया अनोखा सिगरेट फिल्टर, लत छुड़ाने में मदद, चेक करें कीमत
विदेशी बाजारों में सोने और चांदी के दाम गिरे
विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों का भाव गिरकर क्रमश: 1,939 डॉलर प्रति औंस और 22.34 डॉलर प्रति औंस रह गया. पिछले सत्र में कीमतों में लगभग 1.80 फीसदी की गिरावट के बाद कॉमेक्स सोने की कीमतों में बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में गिरावट दर्ज की गई. पिछले दो सत्रों में, कॉमेक्स सोने की कीमत 2,010 डॉलर प्रति औंस के अपने हालिया शिखर से 3 फीसदी से अधिक गिर गई, क्योंकि बैंकिंग संकट का डर कम हो गया था और बुधवार को बाद में फेडरल रिजर्व नीति के परिणाम से पहले निवेशकों ने अपनी स्थिति को कम कर दिया.
वायदा बाजार में देखी गई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 58,629 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 7,876 लॉट के कारोबार में 50 रुपये या 0.09 फीसदी बढ़कर 58,629 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई.