Gold and Silver Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल के भाव में मजबूत रूख के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 970 रुपये की तेजी के साथ 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,600 रुपये की तेजी के साथ 63,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
विदेशी बाजारों में प्रीसियस मेटल का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (कमोडिटीज) ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 970 रुपये बढ़कर 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में सोना मजबूत रूझान के साथ 1,875 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी भी तेजी के साथ 20.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटीज रिसर्च) ने बताया कि पॉजिटिव अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा के बीच डॉलर में गिरावट और 2008 के वित्तीय संकट के बाद से अमेरिका के सबसे बड़े बैंक की विफलता के कारण सोने का भाव बीते 5 हफ्ते से अधिक समय में अपने हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस स्थिति ने निवेशकों को सेफ-हैवेन एसेट के लिए प्रेरित किया.
Naatu Naatu गाने को ऑस्कर मिलना भारत की जीत, फिल्म ‘RRR’ के हीरो जूनियर NTR और राम चरण ने कही ये बात
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 278 रुपये की तेजी के साथ 56,428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 278 रुपये यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 56,428 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,444 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 1,880.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.
हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 648 रुपये की तेजी के साथ 63,538 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 648 रुपये यानी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 63,538 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 14,586 लॉट की ट्रेडिंग हुई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस हो गई.