Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की चमक फिकी पड़ गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 470 रुपये गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 470 रुपये की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया. वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव हानि के साथ 22.39 डॉलर प्रति औंस पर था. एशियाई कारोबारी घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. गांधी ने कहा कि अब निवेशकों की निगाहें अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर फैसलों पर है. कल यानी बुधवार को फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा आना है.
कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 46 रुपये घटकर 59,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 46 रुपये यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 59,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. इसमें 8,489 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 1,994.20 डॉलर प्रति औंस पर रह गया.
कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 198 रुपये की गिरावट के साथ 68,640 रुपये प्रति किग्रा पर रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 198 रुपये यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 68,640 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 12,995 लॉट की ट्रेडिंग हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस रह गई.