Gold and Silver Price: वैश्विक स्तर पर प्रीसियस मेटल के मजबूत रूख के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने में उछाल और चांदी में फिसलन दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 58,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 57,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 430 रुपए की गिरावट के साथ 67,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोना 400 रुपये बढ़कर 58,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों में भी सोने के दामों में तेजी
विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.87 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. कॉमेक्स सोने की कीमतों में शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में उच्च कारोबार हुआ. सौमिल गांधी ने कहा कि सोने में हालिया तेजी को सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी से समर्थन मिला. ऐसा इसलिए क्योंकि यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा जारी वित्तीय स्थिरता जोखिमों के बावजूद ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद बैंकिंग संकट के बारे में चिंता जारी है.
मजबूत हाजिर मांग से सोने हुआ मजबूत
दूसरी मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 223 रुपये की तेजी के साथ 58,229 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 8,570 लॉट के कारोबार में 223 रुपये या 0.38 फीसदी बढ़कर 58,229 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई.
सोने की कीमत में कल भी आई थी तेजी
दूसरी तरफ, कल भी विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी के कारण राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 380 रुपये उछलकर 57,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, कल भी चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई थी. कल चांदी 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.