scorecardresearch

LPG Price Hike Alert: फिर बिगड़ा रसोई का बजट, महंगी हुई घरेलू गैस, लेकिन कॉमर्शियल सिलिंडर सस्ता

LPG Price Hike Alert: 14.2 किग्रा के घरेलू उपयोग वाले एलपीजी सिलिंडर के भाव आज से बढ़ गए हैं. कुछ दिनों पहले कॉमर्शियल रसोई गैस सिलिंडर के दाम कम किए गए थे.

after recently commercial cylinder prices decreased now domestic LPG cylinder prices increased with effect from today check here latest price
आम लोगों पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है.

LPG Price Hike Alert: आम लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के भाव आज प्रति सिलिंडर 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 6 जुलाई से ही प्रभावी हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलिंडर के लिए 1053 रुपये चुकाने होंगे. 5 किलोग्राम वाले घरेलू सिलिंडर की कीमत भी 18 रुपये बढ़ा दी गई है. घरेलू रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के इस फैसले से कुछ ही दिन पहले 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल रसोई गैस के सिलिंडर के दाम में कटौती की गई थी और आज भी इसके भाव घटाए गए हैं.

कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में हो रही कटौती

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में आज 8.5 रुपये की कटौती की गई है. इससे पहले दो बार में इसके भाव में प्रति सिलिंडर 333 रुपये की कटौती हुई है. पिछले महीने जून में प्रति सिलिंडर 135 रुपये और इस महीने एक जुलाई को इसके भाव में 198 रुपये की कटौती की गई. अब आज भी यह 8.5 रुपये प्रति सिलिंडर सस्ता हुआ है.

LPG Price Cut: एक महीने में दूसरी बार सस्ती हुई कॉमर्शियल रसोई गैस, 333 रुपये घटे दाम

घरेलू गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी

14.2 किग्रा वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे पहले 19 मई को प्रति सिलिंडर 4 रुपये बढ़ाया गया था. इससे पहले मई में ही 7 तारीख को घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये महंगा हुआ था और इसके भाव 949.50 रुपये से बढ़कर 999.50 रुपये पर पहुंच गए. 22 मार्च को भी यह 50 रुपये प्रति सिलिंडर महंगा हुआ था. इसका मतलब हुआ कि इस साल घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब तक 154 रुपये महंगा हो चुका है.

First published on: 06-07-2022 at 09:13 IST

TRENDING NOW

Business News