LPG Price Hike Alert: आम लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के भाव आज प्रति सिलिंडर 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 6 जुलाई से ही प्रभावी हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलिंडर के लिए 1053 रुपये चुकाने होंगे. 5 किलोग्राम वाले घरेलू सिलिंडर की कीमत भी 18 रुपये बढ़ा दी गई है. घरेलू रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के इस फैसले से कुछ ही दिन पहले 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल रसोई गैस के सिलिंडर के दाम में कटौती की गई थी और आज भी इसके भाव घटाए गए हैं.
कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में हो रही कटौती
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में आज 8.5 रुपये की कटौती की गई है. इससे पहले दो बार में इसके भाव में प्रति सिलिंडर 333 रुपये की कटौती हुई है. पिछले महीने जून में प्रति सिलिंडर 135 रुपये और इस महीने एक जुलाई को इसके भाव में 198 रुपये की कटौती की गई. अब आज भी यह 8.5 रुपये प्रति सिलिंडर सस्ता हुआ है.
LPG Price Cut: एक महीने में दूसरी बार सस्ती हुई कॉमर्शियल रसोई गैस, 333 रुपये घटे दाम
घरेलू गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी
14.2 किग्रा वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे पहले 19 मई को प्रति सिलिंडर 4 रुपये बढ़ाया गया था. इससे पहले मई में ही 7 तारीख को घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये महंगा हुआ था और इसके भाव 949.50 रुपये से बढ़कर 999.50 रुपये पर पहुंच गए. 22 मार्च को भी यह 50 रुपये प्रति सिलिंडर महंगा हुआ था. इसका मतलब हुआ कि इस साल घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब तक 154 रुपये महंगा हो चुका है.