इस महीने के शुरूआत में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि ऐपल, सैमसंग, रेडमी जैसे ब्रांड के प्रीमियम फोन कम कीमत में खरीद सकें तो इसके लिए अमेजन ने समर सेल 2023 (Amazon Summer sale 2023) की पेशकश की है. सेल के दौरान दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्मार्टफोन, होम एक्सेसीरीज जैसे तमाम प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट और ऑफर भी दे रही है. इसका बेनिफिट प्राइम, नॉन-प्राइम सभी कस्टमर को मिल रहा है. ग्राहकों के पास डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीदारी करने का 8 मई 2023 तक मौका है.
अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की चाहत रखने वालों के लिए अमेज़ॅन समर सेल के ऑफ़र और छूट को भुनाने का अच्छा अवसर है. Oppo, Samsung, iQOO जैसे टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन आईसीआईसीआई और कोटक बैंक कार्ड धारकों के लिए आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध हैं. इसके अलावा ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और अन्य डील का फायदा भी ले सकते हैं.
प्राइम मेंबर्स 24 महीने तक के नो-कॉस्ट ईएमआई और 5000 रुपये रिवार्ड जैसे खास बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप ऐपल, सैमसंग और रेडमी के खास फोन को सस्ते में भुनाने के इंतजार में हैं, तो अमेज़न का खास ईएमआई स्कीम खरीदने का मौका दे रहा है. इस योजना को लेने के बाद प्रति दिन 123 रुपये जमा कराने होगा. अमेजन पर उपलब्ध विकल्पों में से अपने लिए किसी एक नया स्मार्टफोन को चुुना कठिन हो सकता है. ऐसे में आपकी मदद के लिए यहां लेटेस्ट फीचर से लैस चुनिंदा फोन के बारे में इस खबर में जिक्र किया गया है. ये सभी हैंडसेट हाल के दिनों में लॉन्च हुए हैं. नया फोन भारी डिस्काउंट के साथ भुनाने के लिए ये लिस्ट देख सकते हैं.
MG Comet EV: 9.98 लाख में मिल जाएगी टॉप वेरिएंट, सभी मॉडल की कीमतों का कंपनी ने किया खुलासा
Apple iPhone 14
ऐपल iPhone 14 के 128GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है. अमेजन समर सेल के दौरान इस फोन को 66,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. ICICI बैंक कार्ड के इस्तेमाल से iPhone 14 की खरीदारी करने पर 10 फीसदी तक छूट मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के बदले 19,950 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
Apple iPhone 14 Plus
iPhone 14 Plus के 256GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 99,900 रुपये है. समर सेल के दौरान पर करीब 13% डिस्काउंट की बदौलत यह फोन अमेजन से 86,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं iPhone 14 Plus का 128GB वेरिएंट 75,999 रुपये में बिक रहा है. अमेजन समर सेल के दौरान iPhone 14 हैंडसेट भी 89,900 रुपये के बजाय 79,999 रुपये में बिक रहा है.
Samsung Galaxy S23 Ultra
Samsung Galaxy S23 Ultra के 256 GB वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 95,999 रुपये है. समर सेल के दौरान अमेजन से 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इस फोन के 12GB RAM/256GB वेरिएंट की कीमत 1, 49, 999 रुपये है, अमेजन समर सेल के दौरान इस फोन को 17 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,24,999 रुपये में बिक रहा है.
Samsung Galaxy S23
इस स्मार्टफोन के 8GB/256GB वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 95,999 रुपये है. समर सेल के दौरान अमेजन से इसे 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro की ओरिजनल कीमत 89,999 रुपये है. समर सेल के दौरान अमेजन से इस हैंडसेट को 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ICICI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से खरीद पर 8000 रुपये और बचाया जा सकता है.
(Article : Priya Pathak)