उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु ग्रुप के के हाल ही में खुले मॉल को लेकर लोगों के क्रेज का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि पहले ही दिन 11 जुलाई को एक लाख से अधिक लोग यहां पहुंचे. आने वाले लोगों के लिए आकर्षण के सबसे बड़े केंद्र लुलु हाइपरमार्केट और देश के सबसे बड़े इनडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर फंटूरा (Funtura) रहे. इस मॉल का उद्घाटन रविवार 10 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था.
यह मॉल 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश से बना है और 22 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह गोल्फ सिटी के अमर शहीद मार्ग पर स्थित है और आम लोगों के लिए इसे सोमवार 11 जुलाई को खोला गया था. लुलु ग्रुप का यह पांचवा मॉल है और इससे पहले यह बेंगलूरु, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और त्रिसूर में मॉल खोल चुकी है. लुलु ग्रुप की शुरुआत अबूधाबी में रहने वाले भारतीय कारोबारी युसूफ अली एमए ने वर्ष 2000 में की थी. इसके कारोबार में सुपरमार्केट्स, फूड प्रोसेसिंग, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज है.
PM Cares Fund से जुड़ी याचिका में केंद्र को फटकार, हाईकोर्ट ने खारिज किया एक पेज का जवाब
लखनऊ के Lulu Mall में आकर्षण के केंद्र
लुलु मॉल में फंटूरा को बच्चों और बड़ों ने बहुत पसंद किया. इसमें मिनी-कोस्टर्स, ड्रॉप टॉवर्स, वीआर वाला एडवेंचर एरेना और आर्केड व नॉवेल्टी वीडियो गेम्स हैं. फूड कोर्ट में भी कई प्रकार की डिशेज हैं. वहीं लुलु हाइपरमार्केट की बात करें तो इसमें लुलु फैशन स्टोर और लुलु कनेक्ट समेत देशी-विदेशी शॉपिंग की विस्तृत रेंज है. इसमें फल से लेकर सब्जियों की कई वैराइटी, बेकरी, डेयरी और पिज्जा से लेकर रेडीमेड स्नैक्स भी हैं. इसके अलावा घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें,कपड़े, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजें भी बिक्री के लिए हैं.
मॉल में कई बड़े ब्रांड्स के शॉप्स
इस मॉल में डेकेथलॉन, स्टारबक्स, न्याका ल्यूक्स, कल्याण ज्वैलर्स, यूनिक्लो और चिलीज जैसे बड़े ब्रांड की शॉप्स हैं. इसके अलावा इसमें करीब 25 ब्रांड आउटलेट्स के फूड कोर्ट हैं जहां 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा 15 डाइनिंग रेस्टोरेंट्स भी हैं. इसमें शादी-विवाह से जुड़ी गहने और फैशन की विस्तृत रेंज हैं.