scorecardresearch

Policy Rate Hike: कर्ज की किश्त और होगी महंगी? रेपो रेट में हाइक का सिलसिला थमने के अभी आसार नहीं

Repo Rake Hike का सिलसिला आगे भी बना रह सकता है जिसके चलते कर्ज लेना आगे और महंगा हो सकता है.

Repo Rake Hike का सिलसिला आगे भी बना रह सकता है जिसके चलते कर्ज लेना आगे और महंगा हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Analysts see policy rate crossing 6 percent this fiscal

दिग्गज अर्थशास्त्रियों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में रेपो रेट 6 फीसदी के ऊपर पहुंच सकता है.

Policy Rate Hike: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने इस साल मई से लेकर अब तक तीन बार में पॉलिसी रेट में 140 बीपीएस (1.40 फीसदी) की बढ़ोतरी कर चुका है. हालांकि रेट हाइक का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है और इकनॉमिस्ट्स व एनालिस्ट्स का मानना है कि इस वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी तक यह 6-6.5 फीसदी तक पहुंच सकता है. आज की 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी पर पहुंच चुका है जो कोरोना से पूर्व के स्तर पर है. फरवरी 2020 में यह दर 5.15 फीसदी थी.

WazirX Assets Freezed: क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 64 करोड़ के एसेट्स ईडी ने किए फ्रीज

Advertisment

न्यूट्रल पॉलिसी रेट तक जारी रहेगी कवायद

इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा का मानना है कि पॉलिसी दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक आरबीआई न्यूट्रल पॉलिसी रेट तक नहीं पहुंच जाता है. सिन्हा के मुताबिक न्यूट्रल पॉलिसी रेट शॉर्ट टर्म पॉलिसी रेट है जो लांग रन में अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए जरूरी है और महंगाई दर टारगेट रेंज में रहे. सिन्हा के मुताबिक मौजूदा मैक्रो एनवायरमेंट में न्यूट्रल पॉलिसी रेट 6-6.5 फीसदी के बीच होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे जो रेट हाइक होगा, उस पर जियोपॉलिटिकल सिचुएशन के अलावा डेटा का भी असर होगा.

Ola Electric Car: ओला की ई-कार से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा? सीईओ भाविश अग्रवाल ने दिए संकेत

अन्य अर्थशास्त्रियों की क्या है राय?

  • स्विस ब्रोकरेज यूबीएस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी तक रेपो रेट 5.75 फीसदी पर पहुंच सकता है.यूबीएस सिक्योरिटीज की इंडिया चीफ इकनॉमिस्ट तन्वी गुप्ता जैन के मुताबिक ग्रोथ और इंफ्लेशन दोनों को लेकर अनिश्चितता बहुचत अधिक बनी रहने वाली है जिसके चलते रेट हाइक का फैसला डेटा के हिसाब से होगा.
  • बार्सलेज इंडिया के चीफ इकनॉमिस्ट राहुल बजोरिया के मुताबिक दिसंबर तक 50 बीपीएस (0.50 फीसदी) का रेट हाइक हो सकता है.

RBI ने इस साल तीन बार में ब्याज दरों में 1.40% किया इजाफा, ये हैं मॉनेटरी पॉलिसी की 10 बड़ी बातें

  • सिंगापुर के बैंक डीबीएस की सीनियर इकनॉमिस्ट राधिका राव का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआत में इंफ्लेशन 6 फीसदी के सीलिंग टारगेट से अधिक रह सकता है जिसके चलते चालू वित्त वर्ष के आखिरी तक 75 बीपीएस (0.75 फीसदी) की बढ़ोतरी हो सकती है. राव के मुताबिक मौजूदा तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में महंगाई दर पीक पर रह सकती है और फिर इसके बाद मार्च तिमाही में फिसलकर 6 फीसदी के नीचे आ सकती है.

(Input: PTI)

Repo Rate Rbi Rbi Rate Cut Rbi Monetary Policy Review