Windfall Tax on Crude: केंद्र सरकार ने कच्चे तेल (Crude Oil) के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स को लेकर बड़ी कटौती की है. सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स को घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया है. जो इससे पहले ये 4400 रुपये प्रति टन था. यानी क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में 900 रुपये प्रति टन की कटौती की गई है. सरकार ने एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी है. हालांकि डीजल पर सरकार ने ड्यूटी बढ़ा दी है.
केंद्र सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट ड्यूटी में 0.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब यह 1 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी जेट फ्यूल को इससे छूट दी गई है. ये बढ़ी हुई दर 21 मार्च से लागू होगी. जब किसी इंडस्ट्री का मुनाफा अचानक से बढ़ जाता है, तो सरकार उस पर विंडफाल टैक्स लगाती है.
4 मार्च को विंडफॉल टैक्स में हुई थी बढ़ोतरी
इससे पहले इसी महीने 4 मार्च को केंद्र सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स में मामूली बढ़ोतरी की गई थी. सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 4350 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4400 रुपये प्रति टन कर दिया था. हालांकि डीजल के निर्यात पर 0.5 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई थी. वहीं एटीएफ को एक्सपोर्ट ड्यूटी से हटा दिया गया था.
पेट्रोल और ATF पर कब लगा था विंडफॉल टैक्स
भारत ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर का निर्यात शुल्क लगाकर विंडफॉल प्रोफिट टैक्स से लाभ कमाया था. घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर 23,250 रुपये प्रति टन विंडफॉल टैक्स लगाया था.
क्या होता है विंडफाल टैक्स
विंडफाल टैक्स का मतलब किसी अप्रत्याशित लाभ पर लगाए जाने वाले टैक्स से है. अगर किसी वजह से कंपनी को अप्रत्याशित लाभ होता है तो सरकार इस लाभ पर अतिरिक्त टैक्स लगाती है. रूस यूक्रेन संकट की वजह से तेल के दामों में अप्रत्याशित बढ़त देखने को मिली थी. जिससे तेल कंपनियों को अप्रत्याशित रूप से काफी मुनाफा हुआ था. जिससे सरकार ने इस तेल पर टैक्स लगाने का फैसला लिया था. वहीं सरकार के इस फैसले से घरेलू सप्लाई बढ़ाने में भी मदद मिली है.
कैसे तय होता है विंडफॉलटैक्स?
इस तरह का टैक्स इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत पर निर्भर करता है. वहां जैसी स्थिति होगी टैक्स उसी हिसाब से होगा. केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में दिए एक जवाब में कहा कि विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क 25 हजार करोड़ विंडफॉल टैक्स से इस वित्त वर्ष के दौरान वसूलने का अनुमान है.