GCPL Q2 Results: एफएमसीजी प्रमुख गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने सितंबर तिमाही के अपने नतीजे जारी किये हैं. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 25.06% की गिरावट दर्ज की गई. इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 478.89 करोड़ रुपये से घटकर 358.86 करोड़ रुपये रह गया है.
प्रोडक्ट्स की सेल से होने वाली कमाई 7% इजाफा
इस तिमाही में गोदरेज समूह की एफएमसीजी कंपनी की प्रोडक्ट्स की सेल से होने वाली कमाई 7% बढ़कर 3,364.45 करोड़ रुपये रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इस अवधि में 3,143.61 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. हालांकि इस दौरान जीसीपीएल के खर्च में भी इजाफा हुआ है. कंपनी का कुल खर्च 14.41% बढ़कर 2,951.38 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इस अवधि में 2,579.45 करोड़ रिकॉर्ड किया गया था.
ट्रेन नहीं तो वोट नहीं, नवसारी के 18 गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान
ईबीआईटीडीए में आई 15% की गिरावट
जीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधीर सीतापति ने कहा, “हाई कॉस्ट इन्वेंट्री, अपफ्रंट मार्केटिंग इन्वेस्टमेंट और इंडोनेशिया, लैटिन अमेरिका, सार्क देशों में हुए कारोबार के कमजोर प्रदर्शन के कारण कंपनी की कुल ईबीआईटीडीए में 15% की गिरावट आई है. असाधारण वस्तुओं और एकमुश्त के बिना पीएटी में 21% की गिरावट दर्ज की गई.”
भारत में कंपनी की आय में 8% का इजाफा
इस तिमाही के दौरान भारत में कंपनी की आय में 8% का इजाफा हुआ है. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,985.03 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल 1,838.14 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. भारत में कंपनी को पर्सनल केयर कैटेगरी में 18%, जबकि होम केयर कैटेगरी में 2% का इजाफा हुआ है. कंपनी को इंडोनेशियाई बाजार से मिलने वाला राजस्व 8.15% घटकर 408.66 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इस अवधि में 444.93 करोड़ रुपये था.
15 साल बाद पीपीएफ अकाउंट बंद करके पैसे निकाल लें या जारी रखें निवेश, क्या कहते हैं नियम?
अफ्रीकी बाजार से होने वाली कमाई में 15% इजाफा
कंपनी की अफ्रीकी बाजार से होने वाली कमाई 15% इजाफे के साथ 858.66 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस अवधि में 748.54 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. वहीं मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में अन्य बाजारों से होने वाली कमाई में मामूली इजाफा हुआ. यह 172.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 174.40 करोड़ रुपये रिकॉर्ड की गई.
सीतापति ने कहा “अफ्रीका, अमेरिका और मध्य पूर्व के कारोबार ने अपने मजबूत ग्रोथ का प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत INR में 15% और निरंतर मुद्रा के संदर्भ में 13% की दर से इजाफा हुआ है. इंडोनेशियाई व्यवसाय में उम्मीद के मुकाबले प्रदर्शन कमजोर रहा, INR में 8% और निरंतर मुद्रा के संदर्भ में इसमें 11% की गिरावट दर्ज की गई.