scorecardresearch

पीएम मोदी ने कहा – देश के हर कोने में पहुंची डिजिटल पावर, गांवों में इंटरनेट यूजर्स की तादाद ने शहरों को पीछे छोड़ा

Vision Document for 6G: पीएम ने आगे कहा कि अब भारत के गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरों में रहने वाले इंटरनेट यूजर्स से भी अधिक हो गई है. ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है.

PM Modi
Vision Document for 6G: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट बेड भी लॉन्च किया.


Prime Minister Narendra Modi has presented the vision document of 6G: भारत में 5जी रोलआउट भले ही पूरे देश में न हुआ हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6जी के विजन डॉक्यूमेंट को पेश कर दिया है. आज यानी बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट बेड भी लॉन्च किया. इवेंट को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज का भारत digital revolution के अगले कदम की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश है. 5G रोलआउट के 6 महीने बाद ही आज हम 6G की बात कर रहे हैं. पीएम ने आगे कहा कि अब भारत के गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरों में रहने वाले इंटरनेट यूजर्स से भी अधिक हो गई है. ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है.

Hurun Global Rich List: टॉप 10 अमीरों में अंबानी इकलौते भारतीय, अडानी 23 स्थान खिसके, इस मामले में सिर्फ चीन और अमेरिका से पीछे भारत

ये decade भारत का tech-ade है: पीएम मोदी

नेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवाशियों को विक्रम संवत 2080 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मात्र 120 दिनों में ही 125 से अधिक शहरों में 5G रोलआउट हो चुका है. देश के लगभग 350 जिलों में 5G सर्विस पहुंच गई है और अब इसके बाद हम 6G की बात कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि ये भारत का कॉन्फिडेंस दिखाता है. आज हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट भी सामने रखा है. ये अगले कुछ वर्षों में 6G रोलआउट करने का बड़ा आधार बनेगा. ये decade भारत का tech-ade है. उन्होंने कहा कि भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ और सिक्योर है.

अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा लोगों ने बैंक खाते खोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम टेक्नॉलॉजिकल डिवाइड को ब्रिज करने की बात करते हैं तो भारत से अपेक्षा करना भी बहुत स्वाभाविक है. भारत का सामर्थ्य, भारत का इनोवेशन कल्चर, भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर, भारत का स्किल्ड और इनोवेटिव मैनपावर, भारत का Favorable policy environment, ये सारी बातें इस अपेक्षा का आधार हैं. पीएम ने आगे कहा कि आज भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट्स होते हैं। आज भारत में हर दिन 7 करोड़ e-authentications होते हैं. भारत के कोविन प्लेटफार्म के माध्यम से देश में 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगी है. बीते वर्षों में भारत ने 28 लाख करोड़ रुपए से अधिक, सीधे अपने Citizens के बैंक खातों में भेजे हैं, Direct Benefit Transfer. जनधन योजना के माध्यम से हमने अमेरिका की कुल आबादी से भी ज्यादा लोगों के बैंक खाते खोले हैं. और उसके बाद यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी यानि आधार के द्वारा उन्हें authenticate किया, और फिर 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को मोबाइल के द्वारा कनेक्ट किया.

6 साल तक गुल्लक में सिक्का बचाकर खरीदा बाइक, बोरी के पैसा लेकर गया शोरूम, देखें वीडियो

भारत ने दुनिया के कई देशों का खिंचा ध्यान

भारत में विकसित और भारत में सफल टेलीकॉम टेक्नोलॉजी आज विश्व के अनेक देशों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. 4G और उससे पहले, भारत टेलीकॉम टेक्नोलॉजी का सिर्फ एक यूज़र था, लेकिन अब भारत दुनिया में telecom technology का बड़ा exporter होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 5G की जो शक्ति है, उसकी मदद से पूरी दुनिया का Work-Culture बदलने के लिए, भारत कई देशों के साथ मिलकर के काम कर रहा है. आने वाले समय में भारत, 100 नई 5G labs की स्थापना करने जा रहा है.

First published on: 22-03-2023 at 17:32 IST

TRENDING NOW

Business News