11th Vande Bharat Express: 1 अप्रैल 2023 से भारत को 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली से यात्रियों के लिए इसका परिचालन शुरू किया जाएगा. यह वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (WCR) जोन के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. ट्रेन भोपाल (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन) और नई दिल्ली के बीच चलेगी और सात घंटे और 50 मिनट में 709 किमी की दूरी तय करेगी. यह शताब्दी एक्सप्रेस से करीब एक घंटे तेज है.
हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) बोपल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 5.55 बजे रवाना होगी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट के ठहराव के सा दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद, ट्रेन दोपहर 2.45 बजे नई दिल्ली से निकलेगी और शाम 4.45 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी और रात 10.45 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वापस आएगी. भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत पलवल-आगरा खंड पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे, आगरा-ललितपुर खंड के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे और ललितपुर-बीना खंड के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेगी. ट्रेनें शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी.
इन रूट पर चल रहीं वंदे भारत
वर्तमान में, देश भर में कुल 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं जो विभिन्न शहरों को हाई-स्पीड रूट से जोड़ती हैं, जैसे- नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर राजधानी-अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, अंब अंदौरा-नई दिल्ली, मैसूर-पुरची थलाइवर डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मुंबई-साईंनगर शिरडी, और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन.
दौड़ेंगी 400 वंदे भारत ट्रेनें
नई दिल्ली-भोपाल वंदे भारत के अलावा, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर कथित तौर पर विभिन्न मार्गों पर तीन अन्य ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. जिसमें अजमेर-नई दिल्ली वाया जयपुर, (बी) चेन्नई से कोयम्बटूर, और (सी) न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी शामिल है. भारतीय रेलवे अगले तीन-चार वर्षों में 400 और वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है.