scorecardresearch

Modi 2.0 Live Updates: संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, रात 8 बजे राष्ट्रपति से जाएंगे मिलने

Modi 2.0: महाविजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं.

election 2019, lok sabha election 2019, general election 2019, 2019 lok sabha election results, election 2019 results, lok sabha election 2019 results, general election results 2019, lok sabha constituency wise results 2019, election 2019 lok sabha constituency result, winning candidate, winning party
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी उपस्थित रहे.
election 2019, lok sabha election 2019, general election 2019, 2019 lok sabha election results, election 2019 results, lok sabha election 2019 results, general election results 2019, lok sabha constituency wise results 2019, election 2019 lok sabha constituency result, winning candidate, winning party
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी उपस्थित रहे.

Modi 2.0: लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद मोदी सरकार की अगुवाई में अगली सरकार बनने जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने शनिवार को 16वीं लोकसभा भंग कर दिया. इसके बाद शाम को संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेतृत्व के रूप में चुना गया. अब पीएम मोदी रात 8 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी लहर नहीं मोदी सुनामी देखने को मिली. विपक्ष के सभी लामबंदी को दरकिनार कर जनता ने बीजेपी और एनडीए में भरोसा जताया है. BJP जहां अकेले अपने दम पर 303 सीटें जीत ली है. वहीं, NDA का आंकड़ा 350 सीटों तक पहुंच गया.

बदइरादे, बदनीयत से काम नहीं करुंगा: मोदी

नतीजों के बाद देर शाम बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने इस फकीर की झोली भर दी. यह लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि मेरा पल पल और शरीर का कण कण देश के लिए समर्पित है. बदइरादे, बदनीयत से कोई काम नहीं करुंगा.

2014 में BJP ने जीतीं थीं 282 सीटें

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 282 सीटें जीती थीं. बीजेपी को 31 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस थी, जिसे महज 44 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को 19.50 फीसदी वोट मिले थे. 2009 के मुकाबले कांग्रेस को करीब 10 फीसदी मतों का नुकसान हुआ था.

Also Read in English: Election Result 2019 LIVE

First published on: 23-05-2019 at 05:37 IST

TRENDING NOW

Business News