
Modi 2.0: लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद मोदी सरकार की अगुवाई में अगली सरकार बनने जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने शनिवार को 16वीं लोकसभा भंग कर दिया. इसके बाद शाम को संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेतृत्व के रूप में चुना गया. अब पीएम मोदी रात 8 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी लहर नहीं मोदी सुनामी देखने को मिली. विपक्ष के सभी लामबंदी को दरकिनार कर जनता ने बीजेपी और एनडीए में भरोसा जताया है. BJP जहां अकेले अपने दम पर 303 सीटें जीत ली है. वहीं, NDA का आंकड़ा 350 सीटों तक पहुंच गया.
बदइरादे, बदनीयत से काम नहीं करुंगा: मोदी
नतीजों के बाद देर शाम बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने इस फकीर की झोली भर दी. यह लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि मेरा पल पल और शरीर का कण कण देश के लिए समर्पित है. बदइरादे, बदनीयत से कोई काम नहीं करुंगा.
2014 में BJP ने जीतीं थीं 282 सीटें
2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 282 सीटें जीती थीं. बीजेपी को 31 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं, दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस थी, जिसे महज 44 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को 19.50 फीसदी वोट मिले थे. 2009 के मुकाबले कांग्रेस को करीब 10 फीसदी मतों का नुकसान हुआ था.