Delhi Deputy CM Manish Sisodia Sent in CBI custody till March 4: शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Arrest) को 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में आज एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. सिसोदिया की पेशी के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Courts) परिसर के अंदर और बाहर भारी सुरक्षा मौजूद थी. फिलहाल स्पेशल जज एम के नागपाल (M K Nagpal) ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
संबंधित मामले में CBI ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी. जिस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगा दी. शराब नीति मामले में रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी यानी आप समर्थकों ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. आप नेता आतिशी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा बलों ने दिल्ली AAP हेटक्वार्टर में रोका.
Adani Group: अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी अब नंबर 30, ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी, 1 महीने में निवेशकों के 12 लाख करोड़ साफ
रविवार को पूछताछ के बाद सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब की बिक्री से संबंधित शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है. पुलिस ने रविवार को सीबीआई कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे ‘आप’ सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय सहित 50 लोगों को भी हिरासत में लिया था.
गिरफ्तारी से पहले सिसोदिया ने कहा- ये लोग आज मुझे करेंगे अरेस्ट
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के कार्यालय रवाना होने से पहले दिल्लीवासियों को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें कुछ महीने जेल में रहना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें इसकी जरा भी चिंता नहीं है. सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं और उन्हें विश्वास है कि अदालत में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया जाएगा.
सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और मथुरा रोड स्थित अपने आवास से राजघाट तक रोड शो किया. उन्हें आबकारी नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने बाद में शाम को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के पत्र को ट्विटर पर साझा किया. सिसोदिया ने पत्र में किसी का नाम लिए बगैर लिखा कि ये लोग आज मुझे गिरफ्तार करने वाले हैं. उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. मुझे यकीन है कि ये सभी मामले अदालत में खारिज हो जाएंगे, लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है. हो सकता है मुझे कुछ समय के लिए जेल में रहना पड़े , लेकिन मैं इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं.
(इनपुट : भाषा)