scorecardresearch

Acting Fees Of Stars: कौन बॉलीवुड स्‍टार लेता है सबसे ज्‍यादा फीस, सलमान, शाहरुख, अक्षय की एक फिल्‍म से कितनी है कमाई

Acting fees of top Bollywood stars: शाहरुख खान ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान (Pathan) के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

Acting Fees Of Stars: कौन बॉलीवुड स्‍टार लेता है सबसे ज्‍यादा फीस, सलमान, शाहरुख, अक्षय की एक फिल्‍म से कितनी है कमाई
Bollywood Stars Fees: क्या आप जानते हैं कि लाखों लोगों को अपनी अदाकारी का दीवाना बनाने वाले अभिनेता कितना कमाते हैं?

Acting fees of top bollywood stars: फिल्में देखना शायद सभी को पसंद होता है. बचपन में सभी ने दोस्तों के साथ मिलकर खेल-खेल में किसी अभिनेता की भूमिका निभाई होगी. फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि इन्फोटेंमेन्ट का भी एक अहम हिस्सा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों लोगों को अपनी अदाकारी का दीवाना बनाने वाले अभिनेता कितना कमाते हैं? नहीं, तो फिल्म उद्योग में सबसे अधिक कमाई करने की अभिनेताओं की लिस्ट यहां देखिये.

शाहरुख खान

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जिस फिल्म में काम करते हैं उस फिल्म की  60 फीसदी प्रॉफिट खुद लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी फिल्मों के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. डीएनए के अनुसार अभिनेता ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान (Pathan) के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर (लगभग 6295.01 करोड़ रुपये) है. वह अभी दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में टॉम क्रूज, जॉर्ज क्लूनी, रॉबर्ट डी नीरो जैसे हॉलीवुड सितारों से भी कमाई के मामलें में आगे हैं.

RBI on Adani: RBI ने Adani Group को लेकर बैंकों से मांगी जानकारी, देना होगा लोन और निवेश का ब्योरा

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिस फिल्म का हिस्सा बनते उसके लिए वह मोटा पैसा चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने अपनी आखिरी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) के लिए 50 करोड़ रुपये की फीस ली है. इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए लगभग 135 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.  2022 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग $325 मिलियन (2660 करोड़ रुपये) आंकी गई थी.

सलमान खान 

सलमान खान (Salman Khan) भी देश के हाई-पेड एक्टर हैं. 2016 में आई फिल्म सुल्तान के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये का करार किया था. 2017 में, उन्होंने टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) के लिए एक्टिंग फीस के रूप में 130 करोड़ रुपये लिए. YRF की दोनों फिल्मों के लिए सलमान खान ने प्रॉफिट शेयरिंग डील तय किया था जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई का 60 से 70 फीसदी हिस्सा उन्हें मिला. टाइगर जिंदा है के बाद सलामन की सभी फिल्म उनके होम प्रोडक्शंस से निकली हैं जिसका मतलब यह हुआ कि अपनी एक्टिंग फीस के अलावा सभी सैटेलाइट और डिजिटल रेवेन्यू अपने घर ले जाते हैं.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में देश, बिंदास समेत 800 हिंदी शब्द शामिल, बढ़ेगी भारतीय भाषा की शान

आमिर खान 

आमिर खान (Amir Khan)अपनी फिल्मों के लिए लगभग 100-150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इतना ही नहीं, वह लाभ का 70 प्रतिशत भी अपने पास रखते हैं. साल 2022 तक उनकी नेटवर्थ करीब 95 करोड़ रुपये थी. उनका मासिक वेतन 15 करोड़ से अधिक है.

रणवीर सिंह 

देश के युवा सितारा रणवीर सिंह (Ranveer Sing अपनी फिल्मों के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये की तनख्वाह लेते हैं. एफपीजे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने ’83’ के लिए 13 करोड़ रुपये चार्ज किए थे और अब फिल्म की सफलता के कारण उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है.

First published on: 03-02-2023 at 13:46 IST

TRENDING NOW

Business News