/financial-express-hindi/media/post_banners/jHeIhbwUOe0oGFSdyBLR.jpg)
ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने अपने पत्र में फिल्म डायरेक्टर ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मंतशिर शुक्ला और फिल्म के बाकी निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है.
Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एक केंद्रीय मंत्री की तरफ से फिल्म को देश में बैन करने की बात सामने आई है. कुछ संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर फिल्म की सिनेमाघरों में फौरन स्क्रीनिंग बंद कराने की अपील की है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में रिलीज के बाद से ही फिल्म के संवाद, चरित्र-चित्रण और तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन सब के बावजूद फिल्म डायरेक्टर ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष ने दुनियाभर में 375 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
आदिपुरुष में पात्रों का संवाद बेहद आपत्तिजनक: रेणुका सिंह सरुता
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सरुता ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा है कि फिल्म आदिपुरुष के संवाद और डायलॉग से ज्यादातर दर्शकों की भावनाएं आहत हुईं है और इसने लोगोंं को काफी ठेस पहुंचाया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल से कहा है कि राज्य सरकार को यह फिल्म बैन कर देना चाहिए. रेणुका सिंह सरुता ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग भी की है. उन्होंने ने कहा है कि पौराणिक ग्रंथ रामायण से प्रेरित फिल्म आदिपुरुष में किरदारो ने जिस तरह के संवाद किए हैं, वे बेहद आपत्तिजनक हैं.
#WATCH | Chhattisgarh | Union Minister Renuka Singh Saruta says, "...the dialogues of the film (#Adipurush) hurt most of the viewers. So, I tweeted to the CM (Bhupesh Baghel) that the film should be banned...As a minister, I would urge all the states that the film should be… pic.twitter.com/Fj8iaTlYPe
— ANI (@ANI) June 20, 2023
AICWA ने पीएम मोदी से की आदिपुरुष बैन करने की अपील
ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) ने फिल्म पर बैन लगाने के लिए पीएम मोदी को चिट्टी लिखी है. एसोसिएशन ने पत्र के जरिए प्रधानमत्री से मांग की है कि देश के सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करें और फौरन बैन लगाने का आदेश जारी करने की भी मांग की है. इसके साथ ही आने वाले दिनों ओटीटी प्लेटफार्मों पर भी स्क्रीनिंग न कराने की अपील की है. एसोसिएशन ने अपने पत्र में फिल्म डायरेक्टर ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मंतशिर शुक्ला और फिल्म के बाकी निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है.
All India Cine Workers Association write to Prime Minister Narendra Modi, requesting him to "stop screening the movie and immediately order a ban of #Adipurush screening in the theatres and OTT platforms in the future.
— ANI (@ANI) June 20, 2023
"We need FIR against Director Om Raut, dialogue writer… pic.twitter.com/jYq3yfv05c