Punjab Govt Suspended Mobile Internet and SMS Service till March 21 Afternoon: अमृतपाल सिंह पर पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में कल दोपहर तक के लिए मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सर्विस रोक दी गई है. पंजाब सरकार के हवाले से यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है. राज्य गृह एंव न्याय विभाग ने अपने इस फैसले को जनता की सुरक्षा और उनके हित में बताते हुए कहा है कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 21 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक रोक दिया गया है. इस दौरान राज्य में जनता को बैंकिंग, मोबाइल रिचार्ज सर्विस और वॉयस कॉल की सेवाएं मिलती रहेंगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के प्रमुखों को पाकिस्तान से सटे इलाकों में अलर्ट रहने के लिए कहा है.
इससे पहले अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस पर रोक लगाई थी. इस मामले में रविवार को पंजाब सरकार ने राज्य में 20 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित करने का फैसला ली थी. सोमवार को सरकार ने फिर एक बार पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को रोकने की समयसीमा बढ़ा दी है.
गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से सटे इलाकों में बढ़ाई सख्ती
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने BSF और SSB हेड को पाकिस्तान से सटे इलाकों में अलर्ट रहने के लिए कहा है. दरअसल संभावना ये है कि वारिस पंजाब डी प्रमुख अमृतपाल सिंह संधू (Waris Punjab De chief Amritpal Singh Sandhu) सीमा पार कर सकता है. पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर या भारत-नेपाल सीमा के जरिए अमृतपाल सिंह के सीमा पार करने का अनुमान है.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सकता है अमृतपाल सिंह
एक अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल की पगड़ी वाली और बिना पगड़ी वाली दो तस्वीरों के साथ बीएसएफ और एसएसबी की सभी इकाइयों को एक संदेश भेजा गया है. बताया गया है कि खालिस्तान समर्थक संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया है. ऐसी संभावना है कि उसने पंजाब में भारत-नेपाल सीमा या अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सकता है. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान से सटे इलाकों में बीएसएफ और एसएसबी को अलर्ट रहने और सीमावर्ती चौकियों पर तैनात सभी कर्मियों को नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है.