scorecardresearch

Atiq Ahmed Shot Dead: 4 लाख रुपये की विदेशी पिस्टल से हुई अतीक अहमद की हत्या, तुर्की में बनने वाली ‘जिगाना’ से हुआ था सिद्धू मूसेवाला का भी मर्डर

Atiq and Ashraf Ahmed Killed: अतीक-अशरफ हत्याकांड में तुर्की की कंपनी में बनी ‘जिगाना” पिस्टल का इस्तेमाल किया गया. इसी पिस्टल से बीते साल सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी की गई थी.

When crime reached its peak in UP, Atiq Ahmed stole the show
Atiq Ahmed (R) and Ashraf (L)

Atiq Ahmed Murder: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मीडियाकर्मियों को बयान देते हुए इसी शनिवार देर रात कर दी गई. मीडिया कर्मी की वेश में आए 3 हमलावरों ने दोनों की हत्या 18 राउंड गोली चलाकर की. दिल दहला देने वाले इस वारदात को अंजाम देने आए नकाबपोश में से एक ने अतीक अहमद के करीब जाकर फायर किया. मौके पर अतीक की मौत हो गई. अब इस हत्याकांड को लेकर हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से अतीक-अशरफ को हत्या की गई उसके तार तुर्की के साथ-साथ पाकिस्तान से भी जुड़े हैं.

यूपी के प्रयागराज में अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल मेड इन तुर्की जिगाना बताई जा रही है. साथ ही इस घटना को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी जोड़ा जा रहा है. गैंगस्टर और यूपी में कभी माफिया के नाम से जाने वाले पूर्व सांसद अतीक अहमद और भाई अशरफ की प्रयागराज के एक अस्पताल परिसर में मेडिकल जांच के लिए ले जाने के दौरान शनिवार देर रात गोली मारकार हत्या कर दी गई. अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों हत्यारों ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया.

Don Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई का कैमरों के सामने Live Murder! प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा के बीच मारी गई गोली

अतीक-अशरफ हत्याकांड में मेड इन तुर्की ‘जिगाना’ का हुआ इस्तेमाल: रिपोर्ट

तुर्की जिगानारविवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने में जिस पिस्टल का इस्तेमाल हुआ वह मेड इन तुर्की जिगाना था. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिगाना पिस्टल को आयात भारत में पाकिस्तान के रास्ते अवैध तरीके से किया जाता है. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी यह भी पता लगाने में जुट गए हैं कि कहीं अतीक-अशरफ की हत्या के तार पाकिस्तान से जुड़े तो नहीं?

SOPs for Journalists: पत्रकारों के लिए पीएम मोदी की निगरानी में बनेगा SOP, अतीक हत्याकांड के बाद केंद्र की पहल, जर्नलिस्ट बनकर पहुंचे थे हमलावर

‘जिगाना’ पिस्टल से सिद्धू मूसेवाला का भी हुआ था मर्डर

अतीक-अशरफ हत्याकांड में तुर्की की कंपनी में बनी ‘जिगाना” पिस्टल का इस्तेमाल किया गया. इसी पिस्टल के इस्तेमाल से बीते साल सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. जिगाना पिस्टल का आयात भारत में अवैध रूप से किया जाता है. बाताया जा रहा है कि करीब 4 से 7 लाख रुपये की कीमत में जिगाना को पाकिस्तान के रास्ते गैर कानूनी ढंग से नई तकनीक के माध्यम से आयात की जाती है.

First published on: 16-04-2023 at 15:18 IST

TRENDING NOW

Business News