BJP calls Rahul Gandhi present-day Mir Jafar, Sambit Patra orders him to apologise : बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर हमला और तेज कर दिया है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो आज राहुल गांधी को नए जमाने का मीर जाफर तक कह दिया. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ब्रिटेन में दिए अपने बयान पर माफी मांगे बिना निकल नहीं सकते. पात्रा ने दावा किया कि वे राहुल गांधी से माफी मंगवा कर ही रहेंगे. सबसे दिलचस्प बात तो यह कि पात्रा ने देश की जनता की तरफ से राहुल गांधी को माफी मांगने का आदेश तक दे डाला. राहुल गांधी से माफी मांगने की यही मांग बीजेपी पिछले कई दिनों से लगातार देश की संसद में उठा रही है. लेकिन राहुल गांधी ने अब तक उसकी यह बात मानी नहीं है. उलटे कांग्रेस की तरफ से बार-बार यही कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है, जिसके लिए उन्हें खेद जताना पड़े. अब देखना ये है कि क्या राहुल गांधी ‘देश की जनता की तरफ से दिए गए’ संबित पात्रा के आदेश पर अमल करते हैं या नहीं?
संबित पात्रा का राहुल गांधी को आदेश!
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को राहुल गांधी पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि विदेश की भूमि पर जाकर मीर जाफर का काम करने वाले शहजादे को हम भाजपा के रूप में नहीं बल्कि इस देश की जनता के रूप में ये आदेश देते हैं कि आपको माफी मांगनी ही पड़ेगी… शहजादे, आपने देश का अपमान किया है.

आज के मीर जाफर हैं राहुल गांधी : संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलना उनके लिए बहुत साधारण बात है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी से मदद मांगी थी, वैसा ही काम राहुल गांधी ने किया है. पात्रा ने कहा, “शहजादा नवाब बनना चाहता है और शहजादे ने नवाब बनने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद मांगी है.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नए दौर का मीर जाफर कहने में कोई हर्ज नहीं है. संबित पात्रा सिर्फ राहुल गांधी को आदेश देने पर ही नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफ़ी मांगे निकल जाएंगे… माफ़ी तो उन्हें मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर रहेंगे.”
राहुल से माफी मंगवाकर रहेंगे : संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत विरोधी बयान कोई पहली बार नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि यह कोई अचानक आया मामला नहीं है. यह कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की लंबे समय से चली आ रही साजिश है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में दिए अपने बयान से देश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने उन्हें ऐसा करने का हक नहीं दिया. पात्रा ने दावा किया कि राहुल गांधी के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. उन्हें माफी मांगनी ही पड़ेगी. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफ़ी मांगे निकल जाएंगे… माफ़ी तो उन्हें मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर रहेंगे. राफेल केस में भी उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद के पटल पर भी माफ़ी मांगनी पड़ेगी.”
कौन था मीर जाफर?
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की तुलना जिस मीर जाफर से की है, वो 18वीं सदी में बंगाल का नवाब था. मीर जाफर पहले नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था, लेकिन कहा जाता है कि उसने प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी से हाथ मिलाकर नवाब को धोखा दिया और खुद नवाब बन गया. उसे भारत में कंपनी राज की स्थापना में मदद करने वाले शख्स के तौर पर जाना जाता है. बहरहाल, बीजेपी और उसके प्रवक्ता राहुल गांधी पर चाहे कितने भी हमले कर रहे हों, कांग्रेस के रुख में फिलहाल इस मामले में कोई नरमी दिखाई नहीं दे रही है. राहुल गांधी अब तक यही कहते आ रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री या सरकार की आलोचना करने का मतलब ‘देश पर हमला’ नहीं है. बीजेपी जिसे देश का अपमान बोल रही है, राहुल गांधी उसे सच बोलना कहते हैं और अपने अपने पिछले ट्वीट में भी कांग्रेस सांसद ने यही कहा था कि वे सच बोलते और सच के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे उसके लिए कुछ भी झेलना पड़े. दोनों दलों के रुख से साफ है कि आने वाले दिनों में भी देश की संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष का गतिरोध आसानी से खत्म नहीं होने वाला.