BJP president JP Nadda lashed out on Rahul Gandhi: राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ब्रिटेन में दिए गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के स्पीच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें फिर से घेरा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लोगों द्वारा बार-बार खारिज किए जाने के बाद वह भारत के खिलाफ काम करने वाले ‘टूलकिट’ का स्थायी हिस्सा बन गए हैं, जो भारत में ‘‘कमजोर और गठबंधन की मजबूर सरकार’’ चाहता है ताकि उसका फायदा उठाया जा सके. नड्डा ने कहा कि वह अमेरिकी अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस (George Soros) की भाषा बोल रहे हैं और कांग्रेस और तथाकथित वाम उदारवादी देश के खिलाफ विदेशी ताकतों की गहरी साजिश का हिस्सा बन गए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश में कांग्रेस की बता कोई नहीं सुनता है.
राहुल गांधी पर नड्डा ने लगाए कई गंभीर आरोप
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व प्रमुख पर देश को आर्थिक और रणनीतिक रूप से घेरने के लिए भारत के खिलाफ विदेशी साजिशकर्ताओं के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में इससे पहले किसी नेता ने वह नहीं किया जो गांधी ने विदेशी धरती पर किया है. मामले को गंभीर बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जो किया है उससे हर देशभक्त सांसद के साथ-साथ देश के लोगों को भी ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ काम करने वाले लोग अपने फायदे के लिए, गठबंधन की मजबूरी में काम करने वाली एक कमजोर सरकार चाहते हैं.
Delhi-NCR में खरीदना चाहते हैं घर, इन जगहों पर कर सकते हैं निवेश, मिलेंगे कई फायदे
भारत विरोधी ताकतों को मजबूत भारत हमेशा दिक्कत रही हैं: नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत विरोधी ताकतों को मजबूत भारत, उसके मजबूत लोकतंत्र और निर्णायक सरकार से हमेशा समस्या रही है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि भारत में लोकतंत्र की स्थिति की आलोचना करके और विदेशी धरती पर अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप की मांग करके गांधी ने देश की संप्रभुता पर हमला किया है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रमुख पर भारत, उसकी संसद, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार और देश के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गांधी ने जो किया है वह भारत के खिलाफ काम करने वालों को मजबूत करने के समान है.
राहुल गांधी ने मांगी संसद में बोलने की अनुमति
कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि गांधी माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने संसद के दोनों सदनों में सत्तारूढ़ दल के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए लोकसभा में बोलने की अनुमति मांगी है. इस विवाद को लेकर अब तक संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही है.
TCS: मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, आपके निवेश पर क्या होगा असर, शेयर खरीदना चाहिए या नहीं
राहुल गांधी ने क्या था?
अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और चैथम हाउस में स्पीच दिए थे जिसके बाद से देश में विवाद बढ़ गया. राहुल गांधी ने अपने लेक्चर के दौरान कहा था कि बड़ी संख्याओं में राजनेताओं के फोन में पेगासस होता है. कांग्रेस नेता ने कहा था कि मुझे खुफिया अधिकारियों ने बताया कि कृपया अपने फोन पर बात करते समय सावधान रहें क्योंकि इसे हम रिकॉर्ड कर रहे हैं. गांधी ने कहा था कि यह एक निरंतर दबाव है जो हम महसूस करते हैं. मेरे खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में आपराधिक मामले नहीं हैं. जब आप मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर इस प्रकार का हमला करते हैं तो विपक्ष के लिए लोगों के साथ संवाद करना बहुत मुश्किल हो जाता है. राहुल गांधी ने आगे कहा था कि हम देख सकते हैं कि हमारे संस्थानों पर निर्भरता कम हो रही है और यह मेरे लिए बहुत खतरनाक है.