BJP’s new bet against Rahul Gandhi: सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद देश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. संसद के गलियारों से लेकर सड़क के चौराहों तक बहस-मुबाहिसों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस जहां बीजेपी से नीरव मोदी और ललित मोदी को लेकर भाजपा पर उन्हें बचाने का आरोप लगा रही है, दूसरी तरफ भाजपा ‘मोदी सरनेम’ विवाद को और हवा देने का प्लान बना रही है. राहुल के उस पुराने बयान को ओबीसी समुदाय से जोड़ते हुए भाजपा कह रही है कि राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय को ‘गाली’ दी है. भाजपा के तरफ से रविशंकर प्रसाद ने बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कि राहुल गांधी द्वारा पिछड़ों का अपमान करने पर हम देश भर में राहुल गांधी के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करेंगे.
रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?
अपने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला किया और कहा कि उन्हें बार-बार झूठ बोलने की आदत है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है. आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं तो राहुल गांधी 2019 में जो बोले थे, वह सोच समझ कर बोले थे. उन्होंने कहा था कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं? राहुल गांधी ने पिछड़े समाज का अपमान किया था. आलोचना करने का अधिकार है बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है. राहुल गांधी ने गाली दी थी.” रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, “इस पार्टी के नेताओं को भारत की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले शक्तिशाली नेता, जिनके नेतृत्व ने भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है- उनके बारे में निराधार टिप्पणी करते हुए शर्म आनी चाहिए.” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का पूरा जीवन ईमानदारी की खुली किताब है, एक धब्बा नहीं है, 9 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और देश आगे बढ़ रहा है. राहुल गांधी को शर्म नहीं आती है करप्शन की बात करते हुए, राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर हैं.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने शिकायत की थी कि उनके फोन में पेगासस है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहे जाने पर वह अपने फोन की ‘चेकिंग’ कराने नहीं गए, कहीं उनका फोन वास्तव में खराब तो नहीं हो गया. वह क्यों नहीं गए? वह वास्तव में डर गया था.
राहुल गांधी की सजा को बीजेपी ने ठहराया सही, कहा- अपने बयान से ओबीसी समाज को दी ‘गाली’
महाराष्ट्र में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का ‘‘अपमान’’ करने के लिए महाराष्ट्र उनसे माफी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. दादर और लालबाग जैसी जगहों पर कांग्रेस नेता को ओबीसी का अपमान करने के लिए माफी मांगने के संदेश वाली तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया. सूरत की एक अदालत द्वारा मोदी उपनाम की टिप्पणी के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद गांधी को शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद जब कांग्रेस भी विरोध प्रदर्शन कर रही थी, तब भाजपा सड़कों पर उतरी. महाराष्ट्र राज्य भाजपा अध्यक्ष, चंद्रकांत बावनकुले ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी समुदाय से आते हैं. ओबीसी का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. राहुल गांधी को ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए.’