BSEB Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड का नतीजों का एलान हो चुका है. इस बार की परीक्षा में शामिल हुए छात्र और छात्राएं बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना फाइल रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलाावा results.biharboardonline.com या interbseb.com वेबसाइट से भी रिलज्ट चेक किया जा सकता है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से 31 मार्च 2023 को यानी आज दसवीं बोर्ड के नतीजों का एलान किया जाना था.
अशरफ ने किया 10वीं में किया टॉप, 81.04% स्टूडेंट्स हुए सफल
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उम्मीदवार अब बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में इस साल कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. बोर्ड परीक्षा में 500 में से 479 अंक (97.8 फीसदी) हासिल कर मोहम्मद युम्मन अशरफ (Md Yumman Asharf ) टॉपर बने. नम्रता कुमारी (Namrata Kumari) और ज्ञानी अनुपमा (Gyani Anupama) ने दूसरा स्थान हासिल किया. संजू कुमारी (Sanju Kumari), भावना कुमारी (Bhavna Kumari) और जयनंदन कुमार पंडित (Jaynandan Kumar Pandit) ने तीसरा स्थान हासिल किया.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,10,657 उम्मीदवार शामिल हुए. जिनमें से 8,19,737 छात्राएं और 7,90,920 छात्र हैं. सफल स्टूडेंट्स की कुल संख्या 13,05,203 है, जिनमें 6,61,570 छात्र और 6,43,633 छात्राएं हैं.