scorecardresearch

Congress attacks PM Modi: मोदी सरकार के 9 साल को कांग्रेस ने बताया नाकामी का काल, पूछे 9 तीखे सवाल

Congress attacks PM Modi : कांग्रेस ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

Congress attacks PM Modi
Congress attacks PM Modi : कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी को घेरने के लिए एक के बाद एक 9 तीखे सवाल पूछे हैं. (Screenshot of Video shared by Congress on Twitter)

Congress attacks PM Modi on completion of 9 years of his govt: कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री से देश में महंगाई, बेरोजगारी की हालत समेत कई मसलों पर 9 सवाल पूछे हैं. साथ ही यह आरोप भी लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को झूठे सपने दिखाकर दिया धोखा है, जिसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. पिछले 9 सालों को मोदी सरकार की नाकामी के 9 साल करार देते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को पीएम पर तीखा हमला किया. साथ ही यह एलान भी किया है कि कांग्रेस के 35 नेता 27 से 29 मई तक देश के 35 अलग-अलग शहरों में मोदी सरकार के नौ सालों की नाकामी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर देश की कमान संभाली थी.

प्रधानमंत्री देश से माफी मांगें : कांग्रेस

कांग्रेस ने शुक्रवार को ‘9 साल, 9 सवाल’ शीर्षक से एक बुकलेट भी जारी की. पार्टी ने पीएम मोदी पर देश में महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है” उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 26 मई को ‘माफी दिवस’ मनाना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी जैसी नाकामियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस की ओर से सरकार से पूछे गए 9 सवालों की लिस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी – प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!’’

9 सवालों पर चुप्पी तोड़ें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘9 साल बाद आज कांग्रेस 9 सवाल पूछ रही है. राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ये सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 9 सवाल पूछे हैं उन पर प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़नी चाहिए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने लिखा, ‘‘9 सालों की भयावह बेरोजगारी को ‘अमृतकाल’, कमरतोड़ महंगाई को ‘सबका विकास’, खस्ताहाल अर्थव्यवस्था व भ्रष्टाचार को ‘डबल इंजन ग्रोथ’ कहा गया. जनता की समस्याएं बढ़ रही हैं, लेकिन उन्हें हल करने की बजाय मोदी जी की सरकार का प्रचार-पीआर और जुमलों का व्यापार बढ़ता जा रहा है.’’

भारत के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ : कांग्रेस

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ”आज का दिन प्रधानमंत्री को माफी दिवस के तौर पर मनाना चाहिए. सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि भारत के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है.’’ खेड़ा ने कहा, ‘‘उन्होंने जो बातें कीं और वादे किये, वह सभी काल्पनिक थे.” कांग्रेस ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ऐसा क्यों है कि महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही हैं? क्यों अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब हुए? सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी जी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है? आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है?’’

किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई?

कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा कि, ‘‘ऐसा क्यों है कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अब तक लागू क्यों नहीं किया गया, एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई? अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए, एसबीआई और एलआईसी में जमा लोगों की खून -पसीने की कमाई को दांव पर क्यों लगा दिया गया, अडाणी समूह की फर्जी कंपनियों में जमा 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?’’

चीन को क्लीन चिट क्यों दे दी : कांग्रेस

कांग्रेस ने मोदी सरकार की चीन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘ऐसा क्यों है कि चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दे दी? ऐसा क्यों है कि चुनावी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है, समाज में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है? ऐसा क्यों है कि आप महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर चुप रहते हैं? आप जाति जनगणना की मांग पर चुप क्यों हैं?’’

Also read : नए संसद भवन के उद्धाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, 4 धातुओं से हुआ तैयार, क्या हैं इसकी खूबियां

विपक्षी नेताओं को गलत ढंग से निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने पूछा, ‘‘ऐसा क्यों है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है और विपक्ष शासित सरकारें गिरा दी गईं? पिछले 9 वर्षों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर क्यों किया गया? ऐसा क्यों है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जनकल्याण की योजनाओं को कमजोर किया गया, गरीब, आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को क्यों कुचला जा रहा है?’’

Also read : Satyendar Jain gets bail: सत्येंद्र जैन को मिली अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने इलाज के लिए दी 6 हफ्ते की राहत

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि उसने कोरोना महामारी के दौरान हालात को सही ढंग से मैनेज नहीं किया. पार्टी ने सवाल किया है कि ‘‘कोरोना कुप्रबंधन के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया? क्यों अचानक लॉकडाउन करके लाखों कामगार साथियों को घरों को लौटने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ क्यों दिया गया?’’

First published on: 26-05-2023 at 20:19 IST

TRENDING NOW

Business News