Congress, BJP, BJD join hands on inflation ! : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक जैसी बातें करें तो आप क्या कहेंगे? भले ही आपको इस खबर को सुनकर हैरानी हो रही हो, लेकिन ये बिलकुल सच है. इतना ही नहीं, बीजू जनता दल (BJD) के नेता भी महंगाई से हो रही परेशानी के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस के सुर में सुर मिला रहे हैं. इन सभी दलों के बीच ये कमाल का तालमेल उस वक्त नजर आया, जब ओडिशा विधानसभा में विधायकों के वेतन-भत्ते और पूर्व विधायकों की पेन्शन बढ़ाने का मसले पर चर्चा हुई.
कांग्रेस नेता ने रखी मांग, बीजेपी विधायक ने दिया समर्थन
ओडिशा विधानसभा में बुधवार को ज़ीरो आवर यानी शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने महंगाई के कारण विधायकों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. बीजेपी के मुख्य सचेतक मोहन मांझी और राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी के विधायकों अमर प्रसाद सतपथी और पद्मनाभ बेहरा ने उनकी बातों का समर्थन किया. बीजेपी के चीफ व्हिप मोहन मांझी ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण विधायकों और पूर्व विधायकों के लिए अपने रोजमर्रा के खर्चे पूरे करना भी मुश्किल हो गया है. लिहाजा उनके वेतन भत्ते बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द विधेयक लाना चाहिए. इन सभी विधायकों ने एक स्वर में बढ़ती महंगाई से हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए अपने वेतन-भत्ते बढ़ाने की मांग कर डाली. विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष बीके अरुखा से अनुरोध किया कि वे राज्य सरकार को इसके लिए जल्द से जल्द बिल पेश करने का निर्देश दें.
सरकार को सौंपी जा चुकी है वेतन भत्ते बढ़ाने की सिफारिश
पीटीआई के मुताबिक बीजेडी विधायक अमर प्रसाद सतपथी की अगुवाई वाली एक कमेटी विधायकों के वेतन-भत्ते और पूर्व विधायकों की पेन्शन बढ़ाने की सिफारिश करने वाली रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप भी चुकी है. विधायकों का कहना है कि इंफ्लेशन की ऊंची दर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा कि कीमतें बढ़ने की वजह से उनके लिए अपनी जिम्मेदारियां निभा पाना कठिन हो गया है. ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर फरवरी में 6.44 फीसदी रही है.
वेतन-भत्ते 250% बढ़ाने की सिफारिश – सूत्र
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कमेटी ने विधायकों के वेतन भत्ते एक लाख रुपये महीने से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये महीना करने की सिफारिश की है. यानी एक बार में सीधे 250 फीसदी की बढ़ोतरी! इससे पहले 2017 में ओडिशा के विधायकों के वेतन-भत्तों में 50 फीसदी का इजाफा किया गया था. ओडिशा के विधायकों को अभी हर महीने 65 हजार रुपये वेतन और 35 हजार रुपये भत्ता मिलता है. विधानसभा सत्र के दौरान मिलने वाला 1500 रुपये का दैनिक भत्ता, ट्रैवल एलाउंस और अन्य सुविधाएं इसके अतिरिक्त हैं.