भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत उनके अगुवाई में चल रही भारता जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर सियासी हमला बोला. उन्होंने आरोप भरे शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को सिर्फ तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती. आगामी गुजरात चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रही रैली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधा. वे साउथ गुजरात के नवसारी टॉउन सीट से बीजेपी उम्मीदवार राकेश देसाई (Rakesh Desai) के लिए वोट मांगने पहुचे थे. नवसारी सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान आयोजित कराया जाना है.
राहुल गांधी ने अफजल गुरु का किया समर्थन : जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि मुझे हैरानी इस बात से है कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है या भारत तोड़ो यात्रा. इस दौरान सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता यात्रा में भारत जोड़ो के नारे लगा रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में वे क्या करते हैं? नवसारी की रैली में नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित जेएनयू गए और संसद भवन पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु के पक्ष में नारे लगाने वालों का समर्थन किया.
राहुल गांधी ने वीर सावरकर को किया अपमानित : जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि जेएनयू में अफजल गुरु के सपोर्ट में लगाए गए नारों का समर्थन करने जब राहुल गांधी पहुंचे उस दौरान भारत तेरे टुकड़ें होंगे इंशा अल्लाह अल्लाह (Bharat Tere Tukde Honge, Insha Allah Insha Allah) के नारे लगे. उन्होंने कहा कि बीते दिनों राहुल गांधी ने अपने बयान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) वीर सावरकर (Veer Savarkar) को भी अपमानित किया जो ये दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी देश को सिर्फ तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती.
आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी होगी बेहतर, यहां समझिए फुल डिटेल
गुजरात चुनाव में AAP की चुनौती को किया खारिज : जेपी नड्डा
इस दौरान जेपी नड्डा ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के चुनौती को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आप (APP) ने यूपी चुनाव में 350 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 349 सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की 67 सीटों पर जमानत जब्त होने का दावा किया है.
नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी विकास के मूद्दे पर मिशन मोड में काम करती है जबकि विपक्षी पार्टियां केवल रिश्वतखोरी यानी किकबैक को बढ़ावा देने के मकसद से काम करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवारहरलाल नेहरू के अनुवाई में सिर्फ एक एम्स (AIIMS) की स्थापना हुई थी. जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में 15 की एम्स की स्थापना हुई है. इनमें से एक गुजरात के राजकोट में भी बन रही है.
(इनपुट : पीटीआई)