Congress’s Star Campaigners list for Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, भूपेश बघेल, कांतिलाल भूरिया समेत कुल 40 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है.
एजुकेशन लोन का इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, किन हालात में मिल सकता है इसका फायदा
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया है. इसके साथ ही पार्टी ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समेत पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी अपनी इस लिस्ट में जगह दी है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नेताओं के नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए की अध्यक्षा सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमेश चेन्नीथला, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, तारिक अनवर, बी.के. हरिप्रसाद, मोहन प्रकाश, शक्तिसिंह गोहिल, डॉ रघु शर्मा, जगदीश ठाकोरी, सुखराम राठवा, सचिन पायलट, शिवाजी राव मोघे, भरतसिंह एम.सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया श्री सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, नारनभाई राठवा, जिग्नेश मेवाणी, पवन खेरा, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, कांतिलाल भूरिया, नसीम खान, राजेश लिलोथिया, परेश धनानी, वीरेंद्र सिंह राठौर, सुश्री उषा नायडू, रामकिशन ओझा, बी.एम. संदीप, अनंत पटेल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और इंद्रविजयसिंह गोहिल शामिल हैं.
आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, 2023 में भारत बनेगा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश
दो चरण में होगा मतदान
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा. 182 विधायकों वाली वर्तमान गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है.