COVID-19 Update: 76 samples of new Coronavirus variant XBB1.16 found in India: देश में कोविड-19 के 76 सैंपल में कोरोना वायरस के XBB1.16 वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नया वैरिएंट देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी की वजह हो सकती है. इंडियन SARS-COV-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम यानी आईएनएसएसीओजी (INSACOG) के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया गया है. INSACOG के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्वरूप जिन सैंपल में मिला है उनमें से 30 कर्नाटक, 29 महाराष्ट्र, सात पुडुचेरी, पांच दिल्ली, दो तेलंगाना, एक-एक नमूने गुजरात-हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं.
मार्च में मिले अब तक नए वैरिएंट के 15 मामले
वायरस का XBB1.16 वैरिएंट सबसे पहले जनवरी में सामने आया था जब दो सैंपल की जांच में इसके मिलने की पुष्टि हुई थी, फरवरी में नए वैरिएंट से संक्रमित 59 सैंपल पाये गये थे. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत गठित इंडियन जिनोमिक्स कंसोर्टियम INSACOG ने कहा कि मार्च में अब तक 15 सैंपल में XBB1.16 वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
दिल्ली सरकार ने H3N2 Influenza को लेकर जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहना जरूरी, उठाएं ये कदम
कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के पीछे नए वैरिएंट की आशंका: डॉ. रणदीप गुलेरिया
कुछ विशेषज्ञ कोविड-19 के नये मामलों में हालिया बढ़ोतरी के लिए वायरस के इस नये स्वरूप को जिम्मेदार मान रहे हैं. राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स का नेतृत्व कर चुके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria, Former Director, AIIMS) ने कहा कि कोविड मामलों में वृद्धि की वजह XBB1.16 वैरिएंट प्रतीत होता है, जबकि इन्फ्लूएंजा के मामले H3N2 के कारण हैं.
घबराएं नहीं, कोविड गाइडलाइन का पालन करें: AIIMS पूर्व डायरेक्टर
इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन, श्वसन और नींद चिकित्सा विभाग के प्रमुख और मेदांता में चिकित्सा शिक्षा के निदेशक गुलेरिया ने कहा कि इन दोनों ही मामलों में कोविड-19 संबंधी जरूरी सावधानियां संक्रमण को फैसले से रोकने में मदद कर सकता है. ज्यादातर मामले गंभीर प्रकृति के नहीं हैं, इसलिए अभी घबराने या डरने की बात नहीं है.
NEET UG 2023: किर्गिस्तान से करना चाहते हैं MBBS? चेक करें योग्यता, फीस, कालेज और स्कॉलरशिप
भारत में सबसे अधिक नए वैरिएंट के मामले
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व संयोजक और बिजनौर स्थित मंगला अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के बाल रोग विशेषज्ञ विपिन एम. वशिष्ठ ने कहा कि नये XBB1.16 वैरिएंट कम से कम 12 देशों में मिला है और इसके सबसे अधिक मामले भारत में मिले हैं. अमेरिका, ब्रूनेई, सिंगापुर और ब्रिटेन में भी इसके मामले मिले हैं. विपिन एम. वशिष्ठ ने ट्वीट के जरिए कहा कि भारत में पिछले 14 दिनों के दौरान कोविड-19 नये मामलों में 281 फीसदी और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में 17 फीसदी इजाफा हुआ है.
भारत में कोरोना संक्रमण की मौजूदा हालात
देश में 126 दिनों बाद शनिवार को एक दिन में मिलने वाले कोविड-19 संक्रमण के नये मामलों की संख्या 800 के आंकड़े को पार कर गई. देश में इलाजरत कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5389 हो गई है.