scorecardresearch

Covid-19: देश में बढ़ रहा कोविड संक्रमण, XBB 1.66 वैरिएंट के 349 मामले आए सामने, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

Covid 19 new variant XBB 1.66: देश में वायरस के नये वैरिएंट ‘XBB 1.16’ के 349 मामले सामने आए. देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इस नये वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है.

covid
Covid 19 new variant XBB 1.66: INSACOG ने इसकी जानकारी दी है.

Covid 19 new variant XBB 1.66: कोविड 19 का मामला अभी शांत पड़ता जा रहा था कि इस बीच वायरस ने एक बार फिर से अपना रंग बदलना शुरू कर चुका है. देश में वायरस के नये वैरिएंट ‘XBB 1.16’ के 349 मामले सामने आ गए हैं. देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इस नये वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. INSACOG ने इसकी जानकारी दी है. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड को लेकर एक बैठक भी को थी.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मिल रहे मामले

आंकड़ों के मुताबिक के नए वेरिएंट के 349 मामले नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नमूनों की जांच में सामने आए हैं. इस वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 पाए गए हैं. INSACOG के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में दो सैंपल में नये वैरिएंट ‘XBB 1.16’ की पुष्टि हुई थी और फरवरी में इसके 140 मामले सामने आए थे जबकि मार्च में अब तक 207 नमूनों में ‘XBB 1.16’ की पुष्टि हो चुकी है.

कोविड के मामलों में दिख रही है तेजी

हाल में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई है. वहीं, इस इस वैरिएंट से प्रभावित होकर अपना इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है.

Rahul Gandhi Gets Bail: सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों…? विवादित बयान पर राहुल गांधी दोषी करार, 2 साल की जेल, फिर मिली बेल

पॉजिटिविटी रेट 1.45 के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में नए मामलों की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई. कोविड के पॉजिटिविटी रेट में भी तेजी देखी जा रही है. देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.46 फीसदी हो गया है.

First published on: 23-03-2023 at 18:48 IST

TRENDING NOW

Business News