Delhi NCR Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा. सुबह आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग (IMD) ने आज दिन में दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई है. आईएमडी के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में मंगलवार से लेकर बृहस्पतिवार तक हल्की बारिश होने का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले चार साल में इस महीने में दर्ज सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान था. दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री ऊपर और इस महीने में अब तक का सबसे कम तापमान है.
रिपब्लिक डे पर हो सकती है बारिश
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश उत्सव के माहौल में डूबा रहता है. दिल्ली में इस दिन के लिए पहले से ही तैयारियां जोर-शोर से होती हैं. देश के राष्टपति, प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमान समेत कई दिग्गज तरह-तरह के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं. हर साल इन दिन राजपथ (बदला हुआ वर्तमान नाम कर्तव्य पथ) पर सेना के जवान फुल ड्रेस रिहर्सल, रिपब्लिक डे परेड जैसे कार्यक्रमों के जरिए अपनी सामर्थ्य का प्रदर्शन करते हैं. इसे देखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में देश के अलग-अलग हिस्सो से भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ता है. ऐसे में राष्ट्रीय उत्सव इस बार खराब मौसम के चलते फीका पड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
रात में ठंड में कमी के लिए ये है जिम्मेदार
मौसम विभाग ने आसमान में छाए बादलों को रात में ठंड में कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया. उसने कहा कि बादल दिन में गर्मी को रोक लेते हैं, जिससे रात का पारा सामान्य से ऊपर रहता है. हालांकि, वे सूर्य की रोशनी को धरती पर पहुंचने से भी रोकते हैं, जिससे दिन के तापमान में कमी आती है.
(इनपुट: भाषा)