Vande Bharat: गोरखपुर पाटलिपुत्र वंदे भारत ट्रेन का कितना है किराया

Jun 20, 2025, 03:22 PM
Photo Credit : X

गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत

पीएम मोदी ने पूर्वांचल और उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के मकसद से पाटलिपुत्र (पटना) और गोरखपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

Photo Credit : X

7 घंटे में पूरी होगी यात्रा

गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अब गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच की 384 किमी की दूरी सिर्फ 7 घंटे में तय की जा सकेगी.

Photo Credit : X

सप्ताह में 6 दिन चलेगी वंदे भारत

गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हर शनिवार को यह ट्रेन संचालन में नहीं रहेगी. 22 जून से आम लोगों के लिए ये ट्रेन पूर्वांचल और उत्तर बिहार के बीच दौड़ेगी.

Photo Credit : X

ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे

गोरखपुर पाटलिपुत्र वंदे भारत ट्रेन में दो तरह के कोच हैं. जिनमें एग्जीक्यूटिव और एसी चेयरकार शामिल हैं.

किराया

गोरखपुर पाटलिपुत्र वंदेभारत एक्सप्रेस में एससी चेयर कार कोच में एक व्यक्ति का किराया 1060 रुपये आएगा.

Photo Credit : FE

किराया

वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच में प्रति व्यक्ति किराया 1995 रुपये तय किया गया है.

Photo Credit : FE

गोरखपुर से कब खुलेगी?

यह ट्रेन (26501) गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

Photo Credit : X

पाटलिपुत्र से कब होगी रवाना

वापसी में यह ट्रेन (26502) पाटलिपुत्र से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और कप्तानगंज जैसे स्टॉपेज पार करते हुए रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

Photo Credit : X