Hindenburg fallout: Adani Group Suspends Work on Rs 34,900 Crore Petrochemical project: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने गुजरात के मुंद्रा में 34,900 करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का काम रोक दिया है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) से हुए नुकसान के बाद अडानी ग्रुप अपने ऑपरेशन को मजबूत करने और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए रिसोर्स पर फोकस कर रही है. सूत्रों के हवाले से पीटीआई-भाषा ने यह जानकारी दी है.
अडानी ग्रुप निवेशकों और बैंकों की चिंता दूर करने के लिए कर रही फैसले
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने साल 2021 में एक नया कोल से PVC बनाने के प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड का गठन किया था. यह प्लांट गुजरात के कच्छ जिले में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की जमीन पर लगाया जाना था. इस साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप की हैसियत में करीब 140 अरब अमेरिकी डॉलर की कमी हुई है. ऐसे में ग्रुप फिलहाल कुछ कर्ज चुकाने, संचालन को मजबूत करने और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने पर ध्यान दे रहा है.
अडानी ग्रुप हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आरोपों को कर चुकी है खारिज
आडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का खंडन किया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि जिन प्रोजेक्ट्स पर ग्रुप ने कुछ समय के लिए आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है, उसमें 10 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली ग्रीन PVC प्रोजेक्ट शामिल है. अडानी ग्रुप ने सभी वेंडर और सप्लायर को ईमेल भेजकर तत्काल ‘सभी गतिविधियों को रोकने’ को कहा है. इसमें ग्रुप ने सभी वेंडर और सप्लायर से मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड की ग्रीन PVC प्रोजेक्ट के लिए ‘अगले नोटिस तक’ सभी गतिविधियों और सभी दायित्वों को निलंबित करने के लिए कहा है. अडानी ग्रुप ने कहा कि विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में समूह स्तर पर लागू की जा रही विभिन्न परियोजनाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है.
भविष्य के नकदी प्रवाह और वित्त के आधार पर, कुछ प्रोजेक्ट की निरंतरता और समयरेखा में संशोधन के लिए पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है. इस संबंध में टिप्पणी के लिए संपर्क करने पर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा कि AEL आने वाले महीनों में प्राथमिक उद्योग में विकास परियोजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी स्वतंत्र पोर्टफोलियो कंपनियों में से प्रत्येक के बही-खाते बहुत मजबूत है. हमारे पास अग्रणी परियोजना विकास और निष्पादन क्षमताएं, मजबूत कंपनी प्रशासन, सुरक्षित संपत्तियां, मजबूत नकदी प्रवाह हैं, और हमारी व्यावसायिक योजना पूरी तरह से वित्त पोषित है. प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने हितधारकों के लिए बेहतर मूल्य तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
(इनपुट : पीटीआई–भाषा)