scorecardresearch

Housefull 5 1st day Collection: हाउसफुल 5 की पहले दिन कितनी होगी कमाई? एडवांस बुकिंग ने किया शॉक

Housefull 5 Opening Day Collection: फिल्म हाउसफुल 5 ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए करीब 8.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसके लिए 2.5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.

Housefull 5 Opening Day Collection: फिल्म हाउसफुल 5 ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए करीब 8.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसके लिए 2.5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
हाउसफुल 5 पहले दिन की कमाई, अक्षय कुमार हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस, हाउसफुल 5 एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड, हाउसफुल 5 बनाम रेड 2, हाउसफुल 5 पहले दिन ₹24 करोड़, हाउसफुल 5 की कास्ट और कमाई, हाउसफुल 5 पोस्ट कोविड रिकॉर्ड, हाउसफुल 5 टिकट बिक्री रिपोर्ट, हाउसफुल 5 बी और सी टियर शहर, हाउसफुल 5 डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, Housefull 5 Day 1 Collection, Akshay Kumar Housefull 5 Box Office, Housefull 5 Advance Booking Report, Housefull 5 vs Raid 2 Pre-sales, Housefull 5 Record Breaking Booking, Top Bollywood Pre-Sales 2025, Housefull 5 Cast and Earnings, Post-Covid Akshay Kumar Box Office, Housefull 5 Tier 2 and Tier 3 Audience, Housefull 5 Movie Release Highlights, housefull 5 download, housefull 5 movie download filmyzilla, housefull 5 full movie download filmyzilla, housefull 5 full movie download, tamilrockers movie download, housefull movie review, housefull 5 box office collection, houseful 5, housefull 5 collection, housefull 5 duration, housefull 5 rating, housefull 5 full movie, housefull 5 trailer

इस बार हाउसफुल फिल्मों के मुकाबले थिएटर में दर्शकों की संख्या थोड़ी ज्यादा है, लेकिन दर्शकों को अक्ष्यय कुमार से नई उम्मीद नहीं थी, इसलिए यह फिल्म भी पुराने वर्जन जैसी ही लगती है. Photograph: ((Image: YT/@NadiadwalaGrandson))

Housefull 5 Box Office Day 1 Expected Collection: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए करीब 8.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसके लिए 2.5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. कॉमेडी और मल्टीस्टार कास्ट से भरपूर इस फिल्म से रिलीज के पहले दिन अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. खासतौर पर छोटे शहरों और कस्बों से फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ बढ़ने की संभावना है. फिल्म की ओपनिंग कितने करोड़ से होने की संभावना है, आइए एक नजर डालते हैं.

हाउसफुल 5 की कैसी होगी ओपनिंग?

हाउसफुल 5 ने पहले दिन की कमाई में अच्छी शुरुआत की है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक रिलीज के पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने अब तक लगभग 6.29 करोड़ कमा ली है. koimoi की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के लिए पहले से ही 2.50 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इस हिसाब से, फिल्म के पहले दिन कम से कम 24 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद है. असल में ये रकम इससे भी ज्यादा हो सकती है, लेकिन 24 करोड़ तो लगभग पक्के हैं.

Advertisment

पिछली फिल्मों की कैसी रही है ओपनिंग

हाउसफुल सीरीज की ओपनिंग डे परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो पहले भाग Housefull (2010) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 करोड़ कमाए थे. इसके बाद Housefull 2 (2012) की ओपनिंग 14 करोड़ रही. तीसरे भाग Housefull 3 (2016) ने पहले दिन 15.21 करोड़ की कमाई की, जबकि Housefull 4 (2019) ने 19.08 करोड़ के साथ अब तक की सबसे मजबूत ओपनिंग दर्ज की थी.

Also read : Thug Life Box Office Day 1: फिल्म ठग लाइफ की ओपनिंग Indian 2, Ponniyin Selvan से कम, पहले दिन कमाए 17 करोड़

Housefull 5 ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की?

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 6 बजे तक Housefull 5 ने पहले दिन के लिए 8.02 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है. पिछले 24 घंटों में यह बिक्री 121% बढ़ी है. देशभर में लगभग 2.52 लाख टिकट बिक चुके हैं.

Housefull 5A की टिकट बिक्री, Housefull 5B से लगभग दोगुनी है. अब सभी की निगाहें शुरुआती रिव्यूज़ पर हैं, जो तय करेंगे कि दर्शक किस वर्जन को पसंद करते हैं. सबसे ज्यादा प्री-सेल महाराष्ट्र में हुई है, जहां अकेले 1.92 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई. इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश भी प्रमुख मार्केट रहे.

एडवांस बुकिंग में Housefull 5 ने Raid 2 को पीछे छोड़ा

अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 2025 में बॉलीवुड की टॉप 3 एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इसने अजय देवगन की Raid 2 को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन Sikandar और Chhaava से अभी भी थोड़ी दूरी पर है.

2025 की टॉप 5 एडवांस बुकिंग वाली बॉलीवुड फिल्में:

  • Chhaava – 13.85 करोड़
  • Sikandar – 10.09 करोड़
  • Housefull 5 – 8.02 करोड़
  • Raid 2 – 6.52 करोड़
  • Sky Force – 3.82 करोड़

कोविड के बाद आई इन फिल्मों का एडवांस सेल तगड़ा 

Housefull 5 ने एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की पिछली हिट Sooryavanshi को भी पीछे छोड़ दिया है. कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ने उनके करियर के पोस्ट-पैंडेमिक फेज में अब तक की सबसे बड़ी एडवांस सेल दर्ज की है.

  • Housefull 5 – 8.02 करोड़
  • Sooryavanshi – 5.35 करोड़
  • Bade Miyan Chote Miyan – 4.85 करोड़
  • Samrat Prithviraj – 4.68 करोड़
  • Sky Force – 3.82 करोड़

Housefull 5 में पर्दे पर एक साथ दिखे कई एक्टर

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) के बैनर तले बनी फिल्म Housefull 5 को फिल्मकार तरुण मनसुखानी ने डायरेक्टर किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के अलावा संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे (Chunky Pandey), जॉनी लीवर, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Also read : Defence stocks : 2 डिफेंस स्टॉक्स पर रखें नजर, पारस डिफेंस और प्रीमियम एक्सप्लोसिव पोर्टफोलियो के लिए क्‍यों बन सकते हैं फेवरेट

फिल्म की कितनी है बजट?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Housefull 5 की कुल बजट 225 करोड़ रुपये है. फिल्म को ब्रेक इवन करने के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. हाउसफुल 5 को कई भाषाओं में रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन इसके दो वर्जन हैं, जो संभवतः तकनीकी कारणों या एडिट्स के लिए हो सकते हैं.

Akshay Kumar