ICC Rankings: हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में सभी को उम्मीद थी कि भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिलेगा, लेकिन आर अश्विन (R Ashwin) के प्रदर्शन को नजरंदाज करना मुश्किल हो गया और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दोनों को साझा करना पड़ा. वहीं, आईसीसी के हालिया अपडेट के अनुसार अपने शानदार गेंदबाजी के कारण दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को फिर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये हैं. केएल राहुल (KL Rahul) की जगह सीरीज की ओपनिंग करने आए शुभमन गिल की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है.
जडेजा की रैंकिंग में गिरावट
हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की चार मैचों की श्रृंखला में अश्विन 25 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ और उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 10 रेटिंग अंकों से पीछे छोड़ दिया. हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद रैंकिंग में उनके साथी बाएं हाथ के स्पिनर रविन्द्र जडेजा (आठवें से नौवें स्थान पर खिसके) को एक स्थान का नुकसान हुआ है जबकि अक्षर पटेल छह पायदान चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में बल्ले से दमदार योगदान देने वाले अक्षर हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए. इस सूची में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थान पर हैं.
इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट से राहत, कल सुबह 10 बजे तक गिरफ्तारी पर रोक
बुमराह की रैंकिंग भी गिरी
चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे से सातवें स्थान पर खिसक गए है. बल्लेबाजों की सूची में चोटिल ऋषभ पंत (नौवें) और रोहित शर्मा (10वें) शीर्ष 10 में शामिल भारतीय है. अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली सात स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए.
कोहली और गिल की रैंकिंग में सुधार
मैन ऑफ द मैच कोहली के अलावा इस मैच में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 17 पायदान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए. इस मैच की पहली पारी में 180 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा करियर के सर्वश्रेष्ठ 815 रेटिंग अंक के साथ रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 102 और 81 रन की शानदार पारी खेलने वाले डेरिल मिशेल भी करियर के सर्वश्रेष्ठ 800 रेटिंग अंक तक पहुंच गए.