5th Vande Bharat Express: देश को जल्द ही 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. दिवाली के बाद एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सर्विस शुरू हो सकती है. अभी तक देश में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो चुकी हैं. न्यूज एजेंसी सूत्रों के अनुसार 10 नवंबर से चेन्नई-बेंगलुरु और मैसूर रूट पर यह सर्विस शुरू होने की उम्मीद है. वंदे भारत इस रूट पर करीब 483 किमी का सफर तय करेगी.
किन-किन रूट पर चलती है वंदे भारत
बता दें कि रेलवे ने हाल में देश की तीसरी और चौथी वंदे भारत ट्रेन गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए शुरू की है. इन दोनों राज्यों में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. वहीं कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गुरूवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह ट्रेन ऊना, चंडीगढ़ और नयी दिल्ली के बीच यात्रा का समय कम कर देगी और यह सुरक्षा की उन्नत सुविधाओं से लैस है.
इसके अलावा यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा, नई दिल्ली-वाराणसी, गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन बीच चल रही है.
क्या है वंदे भारत ट्रेन की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस की अपनी खासियत है. 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछली 2 ट्रेनों के मुकाबले हल्की है और सिर्फ 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है.
जीपीएस बेस्ड इंफॉर्मेशन सिस्टम
ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच ऐसे हैं, जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है.