India International Trade Fair 2022: आज यानी 19 नवंबर से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री शुरू हो रही है. दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है. 14 नवंबर से शुरू होने वाले ट्रेड फेयर के शुरूआती 5 दिन कॉर्पोरेट कंपनियों और बिजनेस हाउस के लिए होते हैं, जबकि आम लोगों की एंट्री आज यानी 19 नवंबर शुरू होती है. ट्रेड फेयर में घूमने के लिए आपको एंट्री टिकट लेनी होगी. इन टिकटों को आप मेट्रो के कुछ चुनिंदा स्टेशनों से खरीद सकते हैं. आज हम आपको ट्रेड फेयर में घूमने का समय, टिकट की कीमत और दिल्ली मेट्रो के उन स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आप एंट्री टिकट खरीद सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इस साल मेट्रो के 67 स्टेशनों पर ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. आप इन स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट खरीद सकते हैं. आज से आम लोगों के लिए खुल रहे ट्रेड फेयर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घूमा जा सकता है.
देश भर के सभी सरकारी बैंकों में आज रहेगी हड़ताल, आउटसोर्सिंग के खिलाफ एम्पलाइज एसोसिएशन लामबंद
एंट्री टिकट की कीमत
- 19 नवंबर के बाद सोमवार से शुक्रवार के बीच में ट्रेड फेयर में एंट्री टिकट के लिए बालिग व्यक्ति को 80, जबकि बच्चे के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा.
- वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के दिन पर टिकट की कीमत बालिग के लिए 150 और बच्चे के लिए 60 रुपये रहेगी.
67 स्टेशनों पर मिलेगी एंट्री टिकट
- रेड लाइनः- शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला.
- येलो लाइनः- समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आज़ादपुर, गुरुतेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, साकेत, सिकंदरपुर, हुड्डा सिटी सेंटर.
- ब्लू लाइनः- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर 52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15, अक्षरधाम, इंद्र प्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करोलबाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार ISBT, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर.
- ग्रीन लाइनः- पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
- Violet लाइनः- कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, ITO, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.
- पिंक लाइनः- मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार.
- Magenta लाइनः- जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनीरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन.
- ग्रे लाइनः- डासना बस स्टैंड
- एयरपोर्ट लाइनः- द्वारका सेक्टर 21.