IPL 2023: पिछले सात हफ्तों से जारी लीग मैच के रोमांच खत्म होने के बाद अब दिल थाम कर बैठने वाले मुकाबले शुरू हो गए हैं. आज के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है. आखिरी मुकाबले में सनराइजर हैदरबाद को शानदार पटखनी देने के बावजूद मुंबई किस्मत से यहां पहुंची है. अगर अपने अंतिम लीग मुकाबले में बेंगलुरू गुजरात को हरा देती तो शायद आज परिणाम कुछ और ही होता. मुंबई और लखनऊ दोनों टीमों के लिए ये टूर्नामेंट मन-मुताबिक़ नहीं रहा है. लखनऊ और मुंबई ने 14 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही हैं.
किसका पलड़ा भारी?
आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो मुंबई पर लखनऊ का पलड़ा भारी है. आईपीएल में लखनऊ और मुंबई 3 मैचों में एक दूसरे से भिड़ी हैं. इन 3 मैचों में से लखनऊ ने 3 में जीत हासिल की है जबकि मुंबई अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है. पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पांच रनों से हराया था. इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने शानदार 47 बाल में 89 रनों की पारी खेली थी. दोनों टीमों के बीच आज का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा, जहां मैच के बढ़ते ही पिच धीमी होती जाएगी. ऐसे विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलेगा. इस लिहाज से पियूष चावला मुंबई के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
दोनों टीमों के बेस्ट परफ़ॉर्मर की बताव करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव और रवि बिश्नोई का नाम आएगा. हालांकि सूर्यकुमार यादव के लिए यहां बल्लेबाजी करना आसन नहीं होगा. मुंबई में जन्मे इस क्रिकेटर ने अब तक 14 मैचों में 511 रन बनाए हैं और वर्तमान में आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की दौड़ में सातवें स्थान पर है. एक तरफ जहां ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पिच टर्निंग ट्रैक होगी इसलिए लखनऊ के तरफ से रवि बिश्नोई कमाल दिखा सकते हैं.उन्होंने अब तक एलएसजी के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने अब तक 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
LSG vs MI: संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स
क्विंटन डी कॉक (wk), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या (c), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल