IPL 2023 Final Date and Venue: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के लिए शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर चेन्नई में क्रमशः 23 मई और 24 मई को खेला जाएगा. वहीं दूसरा क्वालिफायर 26 मई को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.
आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल का ये है शेड्यूल
टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (TATA Indian Premier League) यानी आईपीएल (IPL 2023) के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहला क्वालीफायर चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में होगा और इसी स्टेडियम में 24 मई को एलिमिनेटर होगा.

अहमदाबाद में खेला गया था आईपीएल 2023 का पहला मैच
इस बार भी आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. एक लाख से अधिक क्षमता वाले इस स्टेडियम में पिछले आईपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया था. बता दें कि इस स्टेडियम से 2023 आईपीएल सीजन का आगाज हुआ. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया.
आईपीएल 2022 सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर पहली बार में ही आईपीएल सीजन की चैंपियन टीम बनी थी. आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच में भी हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली चैंपियन टीम ने जीत से शुरूआत की.
आईपीएल 2023 के लेटेस्ट अंकतालिका के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स कुल 6 में से 4 में जीत हासिल कर इस लिस्ट में पहले पायदान पर बनी हुई है. वही समान मुकाबले में 4 में जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर लखनऊ की टीम है. वहीं इस तालिका में तीसरे पायदान की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा समय में हैदराबाद से खेल रही है. अगर आज का मुकाबला चेन्नई टीम जीतने में कामयाब होती है तो इस तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.