IPL Prize Money Has Increased Rs 4.8 crore to Rs 20 crore Over 15 Seasons: दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है. साल 2008 में देश में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत हुई. साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन का खिताब अपने नाम कर भारत ने आईपीएल लीग का शुरूआत की. इस साल आईपीएल लीग के 16 वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने वाला है. वैल्यूएशन की बात करें तो 2023 में आईपीएल की वैल्यू 91 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक 2008 से लेकर अबतक आईपीएल के वैल्यूएशन में भारी बढ़त के पीछे संभावित कारण मीडिया राइट्स एग्रीमेंट (Media Rights Agreements) और नए पार्टनरशिप (new partnerships) हैं.
बीसीसीआई के अधिकारियों के मुताबिक इस साल आईपीएल के प्राइज मनी में 20-25 फीसदी तक वृद्धि की जा सकती है. जी हां, आपने सही पढ़ा ! मौजूदा समय में आईपीएल की कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये की है. इस बार आईपीएल 2023 सीजन के विजेता टीम को करीब 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिल सकती है और उपविजेता टीम को लगभग 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेगी, वहीं प्लेऑफ राउंड में जाने वाली 2 टीमों को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे.
यहां 2023 आईपीएल सीजन के वैल्यूएशन का जिक्र किया गया, तो आइए आईपीएल के प्राइज मनी के बारे में भी जान लेते हैं और जानते हैं कि 15 सीज़न में कब और कितनी इसकी प्राइज मनी 4.8 करोड़ रुपये से लेकर 20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. बता दें कि पिछले सीजन में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली 15 करोड़ रुपये और पूर्व कैप्टन एमएस धोनी ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे.
IPL सीजन में विजेता टीम को कितने पैसे मिले?
IPL 2008 और IPL 2009
शुरूआती दो आईपीएल सीजन में विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले, वहीं इन दोनों सीजन के उपविजेता टीमों को 2.4 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रुप में दिया गया.
IPL 2010 से IPL 2013
आईपीएल 2010 सीजन में प्राइज मनी बढ़ाकर विजेता टीम के लिए 10 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम के लिए 5 करोड़ रुपये कर दिया गया था और इस प्राइज मनी में IPL 2013 सीज़न तक कोई बदलाव नहीं किया गया.
IPL 2014 और IPL 2015
आईपीएल 2014 और 2015 सीजन में विजेता टीम को 15 करोड़ रुपये मिले और फाइनल मुकाबला खेलने वाली उपविजेता टीम को 10 करोड़ रुपये दिया गया.
IPL 2016 से IPL 2019 तक
आईपीएल 2016 सीजन में विजेता टीम के लिए प्राइज मनी 20 करोड़ रुपये और उपविजेता के लिए 11 करोड़ रुपये हो गई. यही प्राइज मनी आईपीएल 2019 सीजन तक अपरिवर्तित रही, लेकिन साल 2018 और 2019 के आईपीएल सीजन में उपविजेता टीम को 2016 और 2017 सीजन के 11 करोड़ रुपये प्राइज मनी की तुलना में 12.5 करोड़ रुपये दिए गए.
IPL 2020
शायद यह साल आईपीएल के लिए बेस्ट सीजन नहीं रहा. लंबे समय बाद पहली बार कोरोना महामारी के कारण साल 2020 के आईपीएल सीजन में प्राइम मनी में भारी कटौती की गई. इस साल आईपीएल सीजन के विजेता टीम को केवल 10 करोड़ रुपये मिले, वहीं उपविजेता टीम को महज 6.25 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रुप में दिया गया.
फरवरी में 35% घटा टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल का एक्सपोर्ट, SIAM ने बताई वजह
IPL 2021
कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बावजूद 2021 के आईपीएल सीजन में विजेता टीम को प्राइज मनी के रुप में 20 करोड़ रुपये मिले और उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिया गया.
IPL 2022
आईपीएल 2022 सीजन के विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी दिया गया वहीं उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये मिले.
IPL कैसे करती है रेवेन्यू का इंतजाम ?
बीसीसीआई द्वारा संचालित आईपीएल टेलीविजन व्यूअरशिप और स्पॉन्सरशिप से अपने रेवेन्यू का इंतजाम करती है. जानकारी के मुताबिक Vivo ने आईपीएल 2018 और 2019 सीजन का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये दिए थे. IPL 2022 सीजन में बीसीसीआई ने स्पॉन्सरशिप के जरिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक रेवेन्यू जुटाया था.